beekaaner pashchim se beedee kalla ko mila tikat, kaangres kee teesaree soochee mein 18 ummeedavaar ghoshit

बीकानेर. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार बीकानेर शहर जिला कांग्रेस की मासिक बैठक यशपाल गहलोत की अध्यक्ष्ता में शहर कांग्रेस कार्यालय में सम्पन हुई| बैठक में बीकानेर शहर के बिजली निजीकरण का मुदा प्रभावी रहा|
जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा की बिजली का निजीकरण बीकानेर की आम जनता के ऊपर लादे जाने वाला निर्णय ठीक उस अंधे कुएँ के समान है जिसमे जाने के बाद आदमी की मौत निश्चित है फिर उसके पास बचने का कोई रास्ता नहीं रहता लेकिन शहर कांग्रेस बीकानेर की जनता के लिए संकल्पित है उसके हक़ो की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है और इसके लिए हम सरकार से गांधीवादी तरीके से अंत तक लड़ेंगे लेकिन कंपनी के हवाले बीकानेर शहर को नहीं होने देंगे| गहलोत ने इसके लिए क्रमवार कार्यक्रम तय किये और कल बीकानेर के दोनों विधायको सांसद मुख्यमंत्री कंपनी के एमडी जोधपुर डिस्कॉम की एमडी के पुतला दहन का कार्यक्रम रखा है जो दोपहर में 3 बजे कोटगेट पर सम्पन होगा इसके अलावा वार्डो में नुक्कड़ सभाए पब्लिक मीटिंग अधिकारियो का घेराव जैसे कार्यक्रमो को पदाधिकारियो के बिच रखा जिसमे सभी ने सहमति जताई| पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ बुलाकीदास कल्ला ने कहा की बीजेपी का राज हमेशा बीकानेर के लिए अभिसाप साबित हुआ है इनके राज में कोई जनहितकारी कार्य तो बीकानेर के लिए होता नहीं उलटे जो कार्य स्वीकृत होते है उन्हें भी बीजेपी के उदासीन जनप्रतिनिधियो के चलते बंद कर दिया जाता है और इनकी तो हालत यह है की इनकी आँखों के सामने बीकानेर का अहित होता है और यह मूकदर्शक बने रहते है इनको विरोध करना भी नहीं आता| डॉ कल्ला ने जहा बीकानेर के तकनिकी विश्विद्यालय को बंद करने का मुदा उठाया साथ ही सीएडी कार्यालय को भी बीकानेर से स्थानातरित करने पर आपत्ति जताते हुए कहा की बीकानेर पर लगातार कुठाराघात बीजेपी सरकार कर रही है. इसके अलावा बीकानेर शहर की बिजली व्यबस्था के निजीकरण के मुद्दे पर डॉ कल्ला ने पदाधिकारियो से आह्वान किया की कुछ भी हो जाए सरकार और कंपनी से कितना भी टकराव हो इस निर्णय को लागू नहीं होने देना है डॉ कल्ला ने कहा की”हम लालटेन में रह लेंगे लेकिन कंपनी को नहीं झेलेंगे” इस पर सभी कांग्रेस जनो ने हाथ उठाकर सहमति जताई | डॉ कल्ला ने कहा की हम गांधीवादी तरीके से लड़ते हुए कंपनी को बेदखल करके ही दम लेंगे|

LEAVE A REPLY