मुंबई. दिसंबर तिमाही के सकारात्मक जीडीपी आंकड़े और एशियाई बाजारों के मिश्रित संकेतों के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स आज 63 अंक चढ़ गया। बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 63.02 अंक यानी 0.18% चढ़कर 34,247.06 अंक पर खुला।

पिछले दो सत्र के कारोबार में इसमें 261.71 अंक की गिरावट देखी गई थी। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 25.85 अंक यानी 0.24% सुधरकर 10,518.70 अंक पर खुला है। ब्रोकरों के अनुसार कल जारी दिसंबर तिमाही के जीडीपी आंकड़ों में देश की वृद्धि दर 7.2% रही है जिससे बाजार में धारणा मजबूत हुई।

LEAVE A REPLY