Fallen rocks with heavy rains in Jaipur, one death
Fallen rocks with heavy rains in Jaipur, one death

जयपुर। आधा सावन बीतने के बाद जयपुर में मानसून सक्रिय तो हो गया है, लेकिन तेज बारिश के साथ पहाड़ी चट्टानें गिरने लगी है। तेज बारिश से आमागढ़ कच्ची बस्ती से सटी पहाड़ी की एक बड़ी चट्टान खिसक गई, जिसके पत्थर कुछ मकानों पर गिर पड़े। मोटी-भारी भरकम चट्टानों से मकान चकनाचूर हो गए और पत्थरों की चपेट में आने से एक दर्जन गंभीर घायल हो गए। एक मकान पर गिरी चट्टान से एक दंपत्ति गंभीर घायल हुए, जिसमें पति महमूद की मौत हो गई है। पत्नी गंभीर घायल अस्पताल में भर्ती है। आधा दर्जन लोगों के भी गंभीर चोटें आई है।

ये मकान की तलहटी में ही बने हुए थे। तेज बारिश के साथ अचानक पहाड़ी का एक हिस्सा गिर पड़ा। इससे लोगों को संभलने का मौका भी नहीं मिला। देखते ही देखते आधा दर्जन मकान धरायशी हो गए और उनमें रह रहे लोगों की चीत्कारें निकलने लगी। स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचाया है। पुलिस व प्रशासन चट्टानों को हटाने में लगा है, साथ ही पहाड़ी के नजदीक मकानों से लोगों को हटाया है।

उधर, तेज बारिश से शहर के परकोटे, बनीपार्क, सी-स्कीम, हरमाड़ा, मुरलीपुरा, विद्याधर नगर आदि इलाकों में पानी भर गया। कच्ची बस्तियों में जलभराव होने से लोगों की सांसें फूल गई है। शाम तक रुक-रुक हल्की बारिश का दौर चल रहा है। मौसम खुशनुमा हो गया है। आकाश में काले बादल अभी भी छाए हैं, जिससे लग रहा है कि बारिश का दौर फिर हो सकता है। आधे सावन के बाद सक्रिय हुए मानसून से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

LEAVE A REPLY