President congratulates people

नयी दिल्ली. भारत की यात्रा पर आए जार्डन के शाह अब्दुल्ला (द्वितीय) बिन अल-हुसैन ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से आज मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की । जार्डन के शाह अब्दुल्ला तीन दिवसीय यात्रा पर भारत आए हैं। राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शाह अब्दुल्ला की आगवानी की जहां उन्हें सलामी गारद पेश किया गया। जार्डन के शाह अब्दुल्ला ने भारत को ‘दोस्त’ बताया और कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में इस तरह की और अधिक यात्राएं हों। इससे पहले कल विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शाह अब्दुल्ला से भेंट की थी और दोनों के बीच कारोबार, निवेश, सुरक्षा, पयर्टन एवं लोगों से लोगों के बीच सम्पर्क समेत अनेक विषयों पर व्यापक चर्चा हुई थी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा था कि जार्डन और भारत के बीच ऐतिहासिक संबंध और मजबूत हुए । विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शाह अब्दुल्ला से भेंट की ।

दोनों नेताओं के बीच कारोबार, निवेश, रक्षा एवं प्रतिरक्षा, पर्यटन एवं लोगों से लोगों के बीच सम्पर्क समेत सभी क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत बनाने पर चर्चा हुई । उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध एक दूसरे के प्रति शुभेच्छा और गर्मजोशी से भरे हैं। उल्लेखनीय है कि जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला (द्वितीय) बिन अल हुसैन भारत की तीन दिन की यात्रा पर मंगलवार 27 फरवरी को यहां पहुंचे जहां उनकी भव्य अगवानी की गयी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हवाईअड्डे पर उनके स्वागत के लिए प्रोटोकोल तोड़कर खुद पहुंचे थे। करीब तीन सप्ताह पहले ही प्रधानमंत्री ने फलस्तीन समेत पश्चिम एशिया की अपनी यात्रा के तहत जॉर्डन का दौरा किया था।

LEAVE A REPLY