28546-2Arrested worker alive alive

जयपुर। राजस्थान की राजसमंद जिला पुलिस ने राजनगर थाना इलाके में कल एक श्रमिक को जिंदा जला कर उसका वीडियो वायरल करने के मामले में आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक :राजसमंद: मनोज कुमार ने पीटीआई भाषा को बताया कि श्रमिक पश्चिम बंगाल निवासी इफराजुल की हत्या कर उसे जिंदा जलाने और उसका वीडियो वायरल करने के आरोप में शंभू लाल रेगर को गिरफ्तार कर लिया गया है । उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद ही घटना के कारणों का पता चल सकेगा। उन्होंने कहा कि आरोपी शंभू लाल को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गिरफ्तारी किस स्थान से की गई है इसकी जानकारी बाद में दी जायेगी ।

इधर पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी की गिरफ्तारी केलवा इलाके क्षेत्र से हुई है । राजस्थान के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने घटना को बेहद गंभीर बताते हुए कहा कि इस मामले को एसआईटी को सौंप दिया गया है । गौरतलब है कि कल एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक व्यक्ति ने श्रमिक पर पीछे से धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी और फिर ज्वलनशील पदार्थ डाल कर आग लगा दी। वीडियो में आरोपी उत्तेजित आवाज में बोलता हुआ नजर आ रहा है । वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर घटना स्थल को खोज शव को अपने कब्जे में कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी ।

LEAVE A REPLY