Dollar

मुंबई : बैंकों और निर्यातकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की बिकवाली के चलते आज शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे की बढ़त के साथ 63.82 रुपये प्रति डॉलर पर खुला।

मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेशी पूंजी प्रवाह बढ़ने और घरेलू शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी ने रुपये की बढ़त का समर्थन किया। हालांकि, विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में सुधार ने रुपया की तेजी को सीमित किया। कल के कारोबारी दिन में रुपया तीन पैसे कमजोर होकर 63.87 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

इस दौरान, आज शुरुआती कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 159.98 अंक यानी 0.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 35,957.99 अंक की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया और निफ्टी ने भी 11,000 अंक के ऐतिहासिक स्तर को पार किया।

LEAVE A REPLY