जयपुर. राजस्थान विष्वविद्यालय एमबीए काॅलेज के अध्यक्ष दुष्यन्तराज सिंह चुण्डावत के नेतृत्व में आज एनएसयूआई के सैकडों छात्रों ने विष्वविद्यालय में रैली निकालकर कुलपति सचिवालय पर प्रदर्शन किया और लिंगदोह कमेटी की सिफारिषों के आधार पर ईमानदारी से चुनाव कराने की मांग की। कुलपति सचिवालय पर सैकडों छात्रों को सम्बोधित करते हुये चूण्डावत ने कहा कि विष्वविद्यालय प्रषासन  और भाजपा सरकार मिलकर राजस्थान विष्वविद्यालय के छात्रों के साथ विष्वासघात कर रहे हैं। विष्वविद्यालय में बेवजह फीसें बढ़ा दी गई हैं।

विष्वविद्यालय के हजारों छात्रों को बेवजह फेल कर दियागया है और पुनर्मूल्यांकन के परिणाम अभी तक नहीं आये हैं। प्रदेष में विष्वविद्यालय और काॅलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को कोई रोजगार नहीं मिल रहा है, इससे छात्रों में भारी आक्रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने युवाओं के साथ धोखा किया है। 25 लाख नौकरियां देने का वादा झूठा निकला, युवा बेरोजगारी से बहुत ज्यादा परेषान है। विष्वविद्यालय के छात्रों को कोई सुविधायें नहीं दी जा रही है। विष्वविद्यालय में प्रदर्षन करने के बाद एनएसयूआई के सैकडों छात्र रैली के रूप में राजस्थान काॅलेज पहुंचे। काॅलेज में सरकार के विरोध में जबरदस्त नारेबाजी करने के बाद छात्रों का जुलुस काॅमर्स काॅलेज पहुंचा और इस अवसर पर छात्रों को सम्बोधित करते हुये दुष्यन्त ने कहा कि हालात बहुत खराब है, एमबीए के छात्रों  को भी रोजगार नहीं मिल रहा है।

LEAVE A REPLY