जयपुर।  उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुन्तला रावत ने मंगलवार को यहां उद्योग भवन में उद्यमियों के साथ बैठक की। बैठक में यूकोरी (यूनाइटेड काउंसिल ऑफ इंडस्ट्री) विकेआई सहित अन्य संगठनों के प्रतिनिधी भी मौजूद रहे।बैठक में फायर चार्जेज, यूडी टैक्स, एमनेस्टी स्कीम सहित विभिन्न मांगों को लेकर चर्चा हुई। रावत ने कहा की मुख्यमंत्री की उद्योगो को प्रोत्साहन देने की भावना को ध्यान मे रखते हुए सभी उद्योगपतियों की समस्याओ का जल्द से जल्द निस्तारण किया जावेगा, उद्यमियों की समस्याओ के जल्दी से जल्दी समाधान हेतु संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिए। इस दौरान उद्यमी ताराचंद चौधरी, अरुण अग्रवाल, एनके जैन, जगदीश सोमानी, नीलेश अग्रवाल एवं एमपी गुप्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY