जयपुर. जयपुर ग्रामीण जिले के बस्सी थाना इलाके में घर के बाहर खेल रही 7 साल की मासूम को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। परिवार वाले मासूम को लहूलुहान हालत में सवाई मानसिंह अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पीड़ित परिवार ने अज्ञात कार ड्राइवर के खिलाफ बस्सी थाने में मामला दर्ज कराया है। बस्सी थाने के एएसआई हरीकेश ने बताया- 23 सितंबर को शाम 7 बजे बावड़ी वालों की ढाणी निवासी कालूराम मीणा की बेटी रिद्धी मीणा को अज्ञात कार ने कुचल दिया। परिवार के लोगों के शोर मचाने पर ड्राइवर कार लेकर मौके से फरार हो गया। इसके बाद परिजन लहूलुहान हालत में बच्ची को लेकर एसएमएस अस्पताल पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। परिवार ने 24 सितंबर को बच्ची का अंतिम संस्कार किया और फिर पुलिस को रिपोर्ट दी। एएसआई ने बताया कि कालूराम की शिकायत पर अज्ञात कार ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच की जा रही है। मौके से फरार हुए कार ड्राइवर की जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द उसे गिरफ्तार किया जाएगा। कालूराम ने बताया कि उसके 5 बेटियां हैं, जिनमें रिद्धी सबसे छोटी थी। घटना के बाद परिवार पूरी तरह से टूट गया है। कार ड्राइवर अगर समय रहते बच्ची को अस्पताल लेकर चला जाता तो बच्ची बच सकती थी। लेकिन आरोपी ड्राइवर ने कार नहीं रोकी और मौके से फरार हो गया।

LEAVE A REPLY