नई दिल्ली। आखिरकार बीसीसीआई ने अगले पांच सालों के लिए आईबीएल के मीडिया राईट्स 16347 करोड़ में बेच दिए। क्रिकेट प्रशंसकों को बेसब्री से इसका इंतजार था कि अबकी बार कौन सी कंपनी यह अधिकार हासिल करने में कामयाब हो पाएगी। अबकी बार स्टार इंडिया ने बाजी मारी और अगले पांच साल के लिए मीडिया अधिकार खरीद लिए। आईपीएल के लिए हुए मीडिया राइट्स की नीलामी के बाद बीसीसीआई ने स्टार इंडिया और सोनी को अंतिम प्रतियोगी के रूप में चुना था। जिनमें से स्टार इंडिया ने बाजी मार ली।

नीलामी के बाद बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी ने विजेता कंपनी स्टार इंडिया के नाम की घोषणा की। नीलामी के बाद स्टार इंडिया को 2018 से 2022 तक के लिए भारत में टीवी और डिजिटल राइट्स तथा बाकी दुनिया के लिए भी टीवी और डिजिटल के अधिकार मिल गए हैं। आईपीएल मीडियाअधिकारों को दो भागों में ब्रॉडकास्ट और डिजिटल (इंटरनेट तथा मोबाइल) में बांटा गया है। विश्व की शीर्ष कंपनियों ने सोमवार को विभिन्न अधिकारों को खरीदने के लिए अपना पूरा जोर लगाया। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मीडिया राइट्स की नीलामी मुंबई में हुई। 24 आईटीटी में से सिर्फ 14 ने ही आईपीएल के मीडिया राइट्स नीलामी में हिस्सा लिया। याहू, अमेजन और ईएसपीएन डिजिटल ने इससे दूरी बनाई। मीडिया राइट्स नीलामी मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर शुरू हुई। इसमें दिग्गज कंपनियों ने अगले पांच सालों के लिए इस टूनार्मेंट के प्रसारण अधिकार खरीदने पर बोली लगाई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने उम्मीद जताई थी कि मीडिया राइट्स की नीलामी के दौरान अप्रत्याशित बोली लग सकती है। हितों के टकराव के कारण आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने अपने आप को इस प्रक्रिया से अलग कर लिया था। मीडिया राइट्स (अधिकारों) को टीवी और डिजिटल की श्रेणियों में बांटा गया है।

बीसीसीआई को उम्मीद है कि 2018 से 2022 तक के लिए दिए जाने वाले इन राइट्स की बोली से बोर्ड की 20 हजार करोड़ रुपए की कमाई होगी। इसमें भारतीय उपमहाद्वीप के लिए टीवी अधिकार के साथ तेजी से बढ़ते डिजिटल मीडिया के लिए अधिकारों की बोली भी शामिल रही। इसके अलावा पश्चिम एशिया, अफ्रीका, यूरोप, अमेरिका, आॅस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे प्रमुख इंटरनेशनल मार्केट के साथ वैश्विक टीवी मीडिया अधिकार शामिल है। आईपीएल के डिजिटल राइट्स के अधिकार 2015 में तीन वर्षों के लिये नोवा डिजिटल ने 30212 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस बोली में शामिल होने के लिये पिछले साल 18 कंपनियों ने दस्तावेज खरीदे थे, इन कंपनियों में स्टार इंडिया, अमेजन सेलर्स र्सिवसेज, फॉलोआॅन इंटरेक्टिव मीडिया, ताज टीवी इंडिया, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स, टाइम्स इंटरनेट, सुपरस्पोर्ट इंटरनेशनल, रिलायंस जियो डिजिटल, गल्फ डीटीएच एफजेड एलएलसी, ग्रुप एम मीडिया, बी इन, ईकोनेट मीडिया, स्काई यूके, ईएसपीएन डिजिटल मीडिया, बीटीजी लीगल र्सिवसेज, बीटी पीएलसी, ट्विटर और फेसबुक इंक शामिल रहे।

LEAVE A REPLY