cm vasundhra raje-nitin
cm vasundhra raje-nitin

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की केंद्रीय सडक परिवहन-जल संसाधन मंत्री से भंेट, राजस्थान की सड़क और जल परियोजनाओं पर चर्चा,2823 करोड़ रूपये की राशि जारी करवाने का आग्रह किया

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बुधवार को नई दिल्ली के परिवहन भवन में केंद्रीय सडक परिवहन, राष्ट्रीय राजमार्ग एवं जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर प्रदेश की सड़क और जल संसाधन परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा का केन्द्र से वांछित सहायता प्रदान करने का आग्रह किया। राजे ने गडकरी से प्रदेश के लिए इस वर्ष मंजूर सड़क परियोजनाओं की लम्बित 2823 करोड़ रूपये की राशि जारी करवाने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि राजस्थान में सड़कों का मजबूत ढांचा विकसित करने के लिए बड़े पैमाने पर सड़क विकास के काम हाथ मंे लिए हंै। राज्य में सड़क तंत्र के विस्तार के लिए 7 हजार करोड़ के अतिरिक्त प्रस्ताव भी केन्द्र को भिजवाये गए हैं।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में स्वरूपगंज-खेरवाड़ा-डूंगरपुर-बाँसवाड़ा से राज्य की सीमा तक नेशनल हाईवे बनाने के लिए धनराशि की मंजूरी के साथ ही सोयला से बालासर वाया ओसियां व तिंवरी, जयपुर-फागी-मालपुरा-केकड़ी-शाहपुरा-मांडल-भीलवाड़ा स्टेट हाई वे-12 को चार लेन बनाने, सूरतगढ़-रावतसर-नोहर-भादरा-हिसार मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर राशि दिलवाने का आग्रह किया। राजे ने सेतु भारतम के तहत राष्ट्रीय राजमार्गों पर रेलवे ओवर ब्रिज की स्वीकृति दिलवाने का भी आग्रह किया। राजे ने राष्ट्रीय राजमार्ग फेज-द्वितीय के तहत छुट गई परियोजनाआंे तथा राष्ट्रीय सड़क निधि के अंतर्गत मंजूर राशि दिलवाने का अनुरोध भी किया। मुख्यमंत्री ने  गडकरी से राज्य की महत्वपूर्ण जल परियोजनाओं सहित अन्य विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, सी आर चैधरी, सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान, जल संसाधन मंत्री डॉ राम प्रताप और राज्य के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY