श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में मंगलवार की सुबह सुरक्षा बलों व आतंकियों की मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष आतंकी मारा गया। वहीं आतंकियों से लौहा लेते समय सुरक्षाबलों के तीन जवान शहीद हो गए तो छह अन्य जवान घायल हो गए। आतंकियों के साथ मुठभेड़ उस समय हुई। जब बांदीपोरा में 3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना सुरक्षा बलों को मिली। सूचना पर सुरक्षाबलों ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर एक साझा सर्च ऑपरेशन चला। सुरक्षाबल बांदीपोरा के हाजन मोहल्ले में पहुंचे तो आतंकियों ने स्वचालित हथियारों के साथ उन पर गोलीबारी शुरू कर दी और हथगोले फैंके। अचानक हुई इस गोलीबारी से सुरक्षाबलों ने पोजिशन लेकर आतंकियों को माकूल जवाब देना शुरू कर दिया। आतंकियों की शुरुआती गोलाबारी में सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी चेतन थापा सहित 9 जवान घायल हो गए। बाद में तीन जवानों ने दम तोड़ दिया। शहीद जवान की पहचान रवि कुमार के रूप में की गई है। अंधेरा होने से तलाशी अभियान रोका तो सुबह फिर सर्च ऑपरेशन चला दिया। जहां आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया। मारे गए आतंकी की पहचान लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर अबु हरिस के रुप में की गई। गोलीबारी में एक व्यक्ति भी घायल हो गया। घायल जवानों को विमान से सेना के शिविर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।

LEAVE A REPLY