भीलवाड़ा. बेटी को बुखार होने पर हॉस्पिटल में दिखाने गई महिला के डॉक्टर ने थप्पड़ मार दिया। इसका सीसीटीवी भी सामने आया है। मामला मंगलवार दोपहर का भीलवाड़ा के महात्मा गांधी हॉस्पिटल का है। भीमगंज थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि बीगोद क्षेत्र की रहने वाली कशीबुन निशा की बेटी तरन्नुम निशा के बुखार हो रहा था। वह बेटी को दिखाने आज दोपहर महात्मा गांधी हॉस्पिटल की एमसीएचसी इकाई में गई थी। महिला ने डॉ.इंद्रा सिंह को बेटी को दिखाया था। डॉक्टर को दिखाने के बाद महिला काउंटर पर दवाई लेने गई। पर्ची पर डॉक्टर की सील नहीं होने से महिला को दोबारा डॉक्टर के पास भेज दिया। महिला ने डॉक्टर से पर्ची पर सील लगवा ली थी। महिला आईसीयू के बाहर खड़े होकर वार्ड बॉय से दवाई के बारे में पूछ रही थी। इस दौरान आईसीयू के बाहर सीनियर डॉ.जगदीश सिंह आए। उन्होंने आईसीयू के बाहर खड़े होने का कारण पूछा। कारण बताने पर भी झगड़ा करने लगा और महिला को थप्पड़ मार दिया। महिला को थप्पड़ मारने पर थोड़ी देर के लिए वहां हंगामा हो गया। फिर महिला ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी डॉ.जगदीश के खिलाफ मरीजों से गलत व्यवहार की शिकायत आ चुकी है। हॉस्पिटल प्रशासन ने इसके बाद भी कार्रवाई नहीं की।

LEAVE A REPLY