The compensation given to the victim in acid attack in 24 hours

जयपुर। झोटवाड़ा स्थित ट्राइटन मॉल में हुए तेजाब हमले में राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निदेर्शानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर महानगर के अध्यक्ष जिला न्यायाधीश हेमंत कुमार जैन ने संवेदनशीलता दशार्ते हुए प्राधिकरण की विशेष प्रक्रिया से पीडिड्ढता को 3 लाख रुपए का तत्काल मुआवजा दिए जाने का निर्णय लिया।

तेजाब हमले की पीड़िता को 24 घंटे में प्रतिकर राशि दिए जाने के प्रस्ताव पर सदस्यों द्बारा शीघ्र अनुमोदन कर दिया गया। इससे पूर्व बुधवार को ही प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव सत्य प्रकाश सोनी की टीम एसएमएस अस्पताल पहुंची तथा पीड़िता व उसके परिजनों को राजस्थान पीड़ित प्रतिकर योजना की जानकारी दी तथा आवेदन करने में सहायता की थी।

LEAVE A REPLY