जयपुर। राजस्थान के बड़े गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर मामले में गिरफ्तार विक्की उर्फ रुपेन्द्रपाल सिंह व गटटू उर्फ देवेन्द्र सिंह की 5 की दिन की रिमांड अवधि पूरी होने पर शुक्रवार को उन्हें परबतसर स्थित एसीजेएम कोर्ट में पेश किया जाएगा। आनंदपाल के दोनों ही भाईयों की पेशी को लेकर कोर्ट परिसर में एसओजी, एटीएस व पुलिस की कड़ी सुरक्षा देखने को मिली। इससे पहले एसओजी ने आनंदपाल मामले में कड़ी पूछताछ की।

विश्वस्त सूत्रों की माने तो दोनों ने ही एसओजी को बताया कि वे आनंदपाल सिंह के लगातार संपर्क में थे। हरियाणा में उन्होंने आनंदपाल के साथ फरारी भी काटी। बाद में कई मर्तबा अकेले रहकर भी रहे, लेकिन आनंदपाल विक्की के संपर्क में लगातार ही रहा। एसओजी ने विक्की व गटटू को साथ ले जाकर फरारी काटने वाले स्थान की तस्दीक भी कराई। साथ ही मालासर स्थित उस मकान की तस्दीक कराई, जहां एनकाउंटर किया गया था। इसी तरह गैंग के फरार साथी तेजपाल, बलबीर सहित अन्य के मामले में भी पूछताछ की गई।

इससे पहले 29 जून व 2 जुलाई को एसीजेएम कोर्ट में उनकी पेशी के दौरान एसओजी ने उनको पेश न कर वारंट ही पेश किए थे। बता दें वर्ष 2015 के सिंतबर माह में आनंदपाल के फरार होने में भाई रुपेन्द्र पाल व देवेन्द्रपाल की अहम भूमिका सामने आई थी।

LEAVE A REPLY