लखनऊ। उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत की ओर अग्रसर है। करीब तीन सौ सीटें भाजपा जीत रही है। इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही अब भाजपा में यूपी सीएम को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गई है। यूपी में वैसे तो कई दावेदार हैं, जिनमें केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा यूपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य, सांसद योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आदि कई नाम सामने आ चुके हैं। ये सभी अपने-अपने तरीके से सीएम बनने के जतन में लगे हुए हैं और लॉबिंग कर रहे हैं। इन सबके बीच में एक नया नाम भी तेजी से उभरा, वो है सिद्धार्थनाथ सिंह का। इलाहाबाद की पश्चिमी सीट से वे भाजपा प्रत्याशी है और बड़े अंतर से जीत रहे हैं। वे देश के पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री के नाती हैं। यूपी की राजनीति में सिद्धार्थनाथ सिंह की बेदाग छवि और स्वच्छ छवि है। पीएम नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की भी वे पसंद माने जाते हैं। अमित शाह ने एक बयान में कहा था कि अगर यूपी में भाजपा जीती तो पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री के नाती सिद्धार्थनाथ सिंह यूपी के सीएम हो सकते हैं। यह भी कहा था कि पूर्वांचल से ही सीएम बनाया जाएगा। सिद्धार्थनाथ सिंह पूर्वांचल से आते हैं। अच्छी छवि के चलते सभी वर्गों में वे पसंद भी किए जाते हैं। भाजपा अगडों-पिछड़ों की राजनीति के बजाय एक स्वच्छ छवि के नेता को सीएम पद देना चाहते हैं। ऐसे में वे यूपी सीएम के तौर पर एक सशक्त उम्मीदवार के तौर पर उभरें हैं।
-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY