Affordable Housing
Affordable Housing

जयपुरर: सीआईआई-इण्डिया ग्रीन बिल्डिंग काउन्सिल (सीआईआई-आईजीबीसी) द्वारा जयपुर में आयोजित ‘ग्रीन बिल्डिंग कांग्रेस 2017‘ के दौरान शनिवार को मौजूदा शहरों, अफोर्डेबल हाउसिंग के लिए तथा पूरे भारत में इंटीरियर डिजाइन प्रोजेक्ट्स के लिए अपनी तरहा का पहला ग्रीन रेटिंग सिस्टम्स लांच किया गया। आईजीबीसी द्वारा विकसित, इस रेटिंग सिस्टम का लक्ष्य डिजाइनर्स, बिल्डर्स और आर्किटेक्चर्स को निर्माण क्षेत्र में ग्रीन काॅन्सेप्ट अपनाने के लिए दिषा निर्देष प्रदान करना है ताकि इससे मेज़रेबल और सकारात्मक पर्यावरणीय प्रभाव पड़ सके।

आईजीसीबी ग्रीन सिटी (एक्जीस्टिंग सिटीज) रेटिंग सिस्टम का मकसद केन्द्र सरकार के स्मार्ट/अमृत सिटीज कार्यक्रम के तहत मौजूदा एवं ब्राउनफील्ड शहरों के लिए दिषा-निर्देष तैयार करना है। मौजूदा शहरों के लिए इस प्रणाली से बिजली की बढ़ती मांग को 10 से 12 प्रतिषत तक कम किया जा सकता है, वहीं विद्युत उपभोग को 25 से 30 प्रतिषत तथा जल के उपयोग को 15 से 20 तक प्रतिषत कम किया जा सकता है। आईजीबीसी ग्रीन अफोर्डेबल हाउसिंग रेटिंग सिस्टम अपनी तरह का पहला रेटिंग सिस्टम है जो कि सस्टेनबिलिटी तो प्रदान करता ही है साथ ही समाज के सभी स्तरों के लोगों के लिए उच्च जीवन स्तर के लिये बढ़ावा देता है। ‘ग्रीन अफोर्डेबल हाउसिंग रेटिंग‘ उन आवासीय परियोजनाआंे पर लागू है जिनका कार्पेट एरिया 60 वर्ग सेमी प्रति रिहायषी इकाई से कम अथवा समान हो, जो कि सम्पूर्ण भारत की कुल परियोजना के बिल्डअप का कम से कम 70 फीसदी है।

इस आयोजन में देष के पांच मेट्रो काॅरपोरेषन्स को प्लेटिनम ग्रीन रेटिंग अवार्ड भी दिया गया। इनमें दिल्ली मेट्रो रेल काॅरपोरेषन, चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड, कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेट, एल एंड टी मेट्रो रेल (हैदराबाद) लिमिटेड तथा लखनऊ मेट्रो रेल काॅरपोरेषन लिमिटेड शामिल थे। जयपुर और सिकंदराबाद रेलवे स्टेषन्स ने भी सिल्वर रेटिंग दर्जा प्राप्त किया।

इसके साथ ही, देष भर के 130 से अधिक ग्रीन बिल्डिंग प्रोजेक्ट्स को सस्टेनबिलिटी मेट्रिक्स जिनमें पानी और ऊर्जा दक्षता, फाॅसिल ईंधन का उपयोग, कन्जूमर वेस्ट की हैंडलिंग एवं प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के पालन के लिए मान्यता प्रदान की गई। इन परियोजनाओं में सरकारी भवन, वाणिज्यिक, कार्यालय, आवासीय, फैक्ट्री, होटल, अस्पताल, बैंक, आईटी पार्क, स्कूल, हवाई अड्डा तथा मेट्रो भवनों को शामिल किया गया।तीन दिवसीय सीआईआई-आइजीबीसी ग्रीन बिल्डिंग कांगे्रस जयपुर में 5 से 7 अक्टूबर तक आयोजित की गई जिसमें 31 देषों की ग्रीन बिल्डिंग काउन्सिल्स ने प्रतिभागिता की।इस आयोजन में ग्रीन मेटेरियल, प्रोडेक्ट एवं टेक्नोलाॅजीस के प्रदर्षन के साथ ही इस दौरान आयोजित सत्रों का फोकस हेल्थकेयर, स्कूल, घर और अफोर्डेबल हाउसिंग पर भी रहा।

 

LEAVE A REPLY