paanch varsh tak janata kee sudh nahin lene vaale mantree aur jaavadekar jan-sampark ka kar rahe hain naatak-khaachariyaavaas

जयपुर। राजस्थान कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि प्राईवेट स्कूलों की मनमानी और तानाषाही के सामने राजस्थान सरकार ने घुटने टेक दिये हैं। जयपुर सहित प्रदेष के सभी बड़े निजी स्कूलों ने फीस नियंत्रण कानून 2016 का उल्लंघन करते हुये 50 प्रतिषत से ज्यादा फीस राषि बढ़ाकर बच्चों और अभिभावकों के सामने संकट खड़ा कर दिया है।

अभिभावक और कांग्रेस पार्टी लगातार आंदोलन कर रही है, इसके बावजूद राज्य सरकार ने आंदोलन के दबाव में दिनांक 19.04.2018 को पूरे प्रदेष के प्राईवेट स्कूलों के नाम आदेष जारी करके यह कह दिया कि सभी प्राईवेट स्कूल अपनी बढ़ायी हुई फीस तुरन्त वापिस लें अन्यथा उन स्कूलों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। राज्य सरकार के आदेष के बावजूद आज तक प्राईवेट स्कूलों ने अपनी बढ़ायी हुई फीस वापिस नहीं ली है, जिससे राज्य सरकार की सार्थकता पर ही प्रष्न चिन्ह् लग रहा है।

राज्य सरकार या तो निष्चित रूप से प्राईवेट स्कूलों के साथ फीस बढ़ाने के षडयंत्र में षामिल है, इसलिये वे सिर्फ आंदोलन पर ठंडे छींटे डालने के लिये सरकार ने आनन-फानन में आदेष जारी कर दिये। आदेष जारी करने के साथ आदेष की पालना कराना भी राज्य सरकार की जिम्मेवारी है लेकिन राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रही है। खाचरियावास ने कहा कि जयपुर के बड़े सरकारी स्कूल तो अभिभावकों को नाममात्र की कमेटियां बनाकर अभिभावकों से सहमति का जो दावा कर रहे हैं, वो भी पूरी तरह से मिथ्या और फीस बढ़ोतरी कानून के खिलाफ है। जिन स्कूलों ने फीस बढ़ा दी हैं, वे सरकार के आदेष के बावजूद बच्चों के माता-पिता से सीधे मंुह बात भी नहीं कर रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकार का कोई कार्यवाही नहीं करना प्रदेष के संविधान और फीस नियंत्रण कानून का अपमान है। यदि सरकार ने तुरन्त प्रभाव से अपने द्वारा जारी किये गये आदेष के तहत सभी निजी स्कूलों ने जिन्होंने गैर कानूनी तरीके से फीस बढ़ा दी है वो वापिस नहीं कराई तो कांग्रेस पार्टी अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यंमत्री निवास का घेराव करेगी और वापिस सड़कों पर आंदोलन किया जायेगा।

LEAVE A REPLY