Bharat Ratna, Atal Bihari Vajpayee, country, merged, Panchatattva, daughter namita, confession
Bharat Ratna, Atal Bihari Vajpayee, country, merged, Panchatattva, daughter namita, confession

जयपुर। भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पार्थिव देह आज शुक्रवार शाम पंचतत्व में विलीन हो गई। पूरे राजकीय सम्मान के साथ अटल जी का अंतिम संस्कार किया गया। अटल जी के अंतिम सफर में राष्टÓपति रामनाथ कोबिंद, पीएम नरेन्द्र मोदी, वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आटवाणी, तमाम केबिनेट मंत्री, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत हर दल के वरिष्ठ नेता, देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, विधायक, सांसद समेत लाखों की तादाद में जनता साथ रही और अपने प्रिय नेता को अंतिम विदाई।

दिल्ली के स्मृति स्थल पर दत्तक पुत्री नमिता भट्टाचार्य ने अटल जी की देह को मुखाग्नि दी। इस दौरान कई नेताओं की आंखें नम हो गई और उनके बिताए पलों को याद करते हुए आसूं छलक पड़े। जनता व बीजेपी कार्यकर्ता अटल जी के जयकारे लगा रहे थे। पाकिस्तान के कानून मंत्री अली जफर, अफगानिस्तान के पूर्व राष्टÓपति हामिद करज़ई, श्रीलंका के कार्यवाहक विदेश मंत्री लक्ष्मण किरिएला ने अटल जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इससे पहले उनके निवास स्थान और भाजपा मुख्यालय में अटल बिहारी वाजपेयी को देश भर से लाखों लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

अटल जी का गुरुवार शाम को निधन हो गया था। एम्स अस्पताल से उनकी देह उनकी आवास पर लाई गई, जहां लोगों के दर्शनार्थ रखा गया। आज शुक्रवार को सुबह आवास के बाद उनकी देह भाजपा मुख्यालय ले जाई गई। जहां आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंदए उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडूए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीए यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधीए पूवज़् पीएम डॉण्मनमोहन सिंह समेत कई नेता गुरुवार शाम से अब तक श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

LEAVE A REPLY