Issue of recoveries and inconveniences on toll plaza raised in Lok Sabha

नयी दिल्ली। लोकसभा में आज राजमार्गों पर टोल प्लाजाओं की अधिकता और वहां सुविधाओं की कमी का मुद्दा उठा और सरकार से इस दिशा में ध्यान देने की मांग की गयी। आम आदमी पार्टी के भगवंत मान ने शून्यकाल में इस विषय को उठाते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों और राज्यों के राजमार्गों पर टोल प्लाजाओं की संख्या बढ़ती जा रही है और हर 50 किलोमीटर पर टोल प्लाजा हैं। उन्होंने कहा कि जब लोग वाहन खरीदते समय रोड टैक्स देते हैं तो उसका इस्तेमाल सड़कों की देखरेख के लिए होना चाहिए। मान ने आरोप लगाया कि निजी कंपनियां टोल के माध्यम से लूट कर रही हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि टोल प्लाजाओं पर एंबुलेंस आदि की सुविधा भी नहीं होती है। शून्यकाल में ही वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की रेणुका बूटा ने आंध्र प्रदेश के बोया समुदाय के हालात की ओर इशारा करते हुए उनके लिए कदम उठाने की मांग केंद्र सरकार से की। शिवसेना के अरविंद सावंत ने दूरदर्शन, मुंबई के करीब 150 कर्मचारियों को नियमित किये जाने की मांग की। इनेलोद के दुष्यंत चौटाला ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूलों में बिजली की सुविधा नहीं होने के विषय की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट किया। तृणमूल कांग्रेस के तापस मंडल ने भूजल की कमी का मुद्दा उठाते हुए देश में भूजल प्रबंधन पर गंभीरता से ध्यान दिये जाने की मांग की। भाजपा की रीति पाठक ने अपने संसदीय क्षेत्र सीधी (मध्य प्रदेश) में सैनिकों के लिए सीएसडी कैंटीन खोलने की मांग की।

LEAVE A REPLY