Ministerial Central Team, crop damage, locust attack, Jaisalmer
जयपुर, 19 फरवरी। अन्तर मंत्रालयिक केन्द्रीय दल ने बुधवार को जैसलमेर जिले की उप निवेशन तहसील रामगढ़ प्रथम व द्वितीय, जैसलमेर क्षेत्र के गांवों का भ्रमण कर टिड्डी दल हमले से हुए फसल खराबे का मुरब्बों पर जाकर जायजा लिया एवं वहां के काश्तकारो से रूबरू होकर उनसे फसल के हुए नुकसान के बारे में जानकारी ली।
केन्द्रीय कृषि मंत्रालय के संयुक्त सचिव आतिश चन्द्रा के नेतृत्व में आए दल में दयानंद सांवत सहायक आयुक्त(डीएएमडी व एफ), सहायक सलाहकार जलदाय व स्वच्छता संतोष आर, संयुक्त सलाहकार नीति आयोग मानस चौधरी शामिल थे। केन्द्रीय दल ने उप निवेशन रामगढ़ के कोलूतला ग्राम पंचायत में मुरब्बों में टिड्डी दल से हुए फसल नुकसान की स्थिति का जायजा लिया। दल को यहां के काश्तकार खेरदीन, रामनिवास इत्यादि ने बताया कि उनके ईसबगोल व जीरे की फसलों का बहुतायत मात्रा में खराबा हो गया है वहीं चने की फसल भी खराब हुई है। इसके साथ ही दल ने 7 डीएमएम के भी मुरब्बों में फसल को देखा जहां खराबा हुआ था। यहां पर काश्तकार प्रहलाद शर्मा, रतीराम, दलवीर गोदारा, हनुमान चौधरी ने भी बताया कि उनकी फसलें नष्ट हो गई है।
केन्द्रीय दल ने यहां पर किसानों के साथ चर्चा की एवं उनसे फसल खराबे की विस्तार से जानकारी ली। यहां पर समाजसेवी गोविन्द भार्गव के साथ ही खेरदीन, प्रहलाद, रणवीर गोदारा ने बताया कि उन्हें फसल खराबे के अनुदान के रूप में 2 हैक्टेयर के लिए 27 हजार रुपये मिलें है जो प्रति हैक्टेयर के हिसाब से 13 हजार 500 है। उन्होंने केन्द्रीय दल से मांग की कि इस मुआवजे से बीज के पैसे भी किसानों के नहीं आए हैं इसलिए उन्हें केन्द्र सरकार के माध्यम से अधिक मुआवजा दिलाने की कार्यवाही करावें। संयुक्त सचिव आतिश चन्द्रा ने किसानों को विश्वास दिलाया कि वे फसल खराबे के संबंध में विस्तार से केन्द्र सरकार को रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। भ्रमण के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई, उपायुक्त उप निवेशन देवाराम सुथार, तहसीलदार जैसलमेर ताराचंद वैंकट, उप निदेशक कृषि विस्तार राधेश्याम नारवाल, टिड्डी नियंत्रण अधिकारी डॉ.राजेश कुमार के साथ ही उप निवेशन तहसीलदार भी साथ में मौजूद थे।
केन्द्रीय दल ने उप निवेशन तहसील जैसलमेर के एकलपार, 6 एसएलएम क्षेत्र का भी भ्रमण कर मुरब्बों में बोई गई फसल एवं टिड्डी द्वारा किए गए फसल नुकसान का बारिकी से जायजा लिया। उन्होंने 12-14 रिड़मल माईनर में भी फसल खराबे का आंकलन किया। उन्होंने आसूतार गांव चक 13 एटीडी में मुरब्बों पर टिड्डी से हुए फसल खराबे की स्थिति देखी एवं वहीं किसानाें से रूबरू होकर जानकारी ली। उन्होंने 16 एटीडी पर भी फसल खराबे का जायजा लिया। यहां पर काश्तकार सुजालखां, अलाउखां आदि ने अपनी व्यथा सुनाते हुए बताया कि उनके जीरे की बोई गई फसल पूर्ण रूप से खराब हो गई है। इसके साथ ही दल ने 8 एटीएम आसूतार माईनर का भी दौरा कर वहां फसल खराबे का जायजा लिया।
केन्द्रीय दल ने 1 डीटीएम (दतात्रेय माईनर) नहर के कच्चे पटडे से वाहनाें के माध्यम से बांधा गांव के 2 एमआरटी (मीर का तार) क्षेत्र का भ्रमण कर वहां पर भी मुरब्बों पर हुए फसल खराबे का जायजा लिया। यहां पर उपायुक्त उप निवेशन जैसमलेर देवाराम सुथार ने इन तीनों तहसीलों में टिड्डी से हुए फसल खराबे  एवं प्रभावित हुए काश्तकारों के बारे में विस्तार से केन्द्रीय दल को अवगत कराया।  केन्द्रीय दल ने किसानों से टिड्डी दल के नष्टीकरण के लिए टिड्डी दल संगठन एवं जिला प्रशासन द्वारा किए गए प्रयासों एवं गतिविधियाें की जानकारी ली तो बताया कि इन्होंने समय रहते हुए टिड्डी नियंत्रण का कार्य करने से उनकी फसलें 50 प्रतिशत से ज्यादा खराब नहीं है। साथ ही किसानों ने फसल के मुआवजे के रूप में दिए गए अनुदान के बारे में भी अवगत कराया।

LEAVE A REPLY