भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ आज बुधवार को पावटा स्थित नई सब्जी मंडी पहुंचे जहां बंदुक की नोक पर एक परिवार से लूट और विरोध करने पर फायरिंग की घटना हुई थी। कर्नल राज्यवर्धन पीड़ित परिवार एवं क्षेत्रवासियों से मिले और घटना की जानकारी ली, इसके बाद कर्नल राज्यवर्धन सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचे और घटना में घायल हुए महिला और युवक से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछी।

इस दौरान कर्नल राज्यवर्धन ने प्रदेश की गहलोत सरकार को जन विरोधी बताते हुए कहा प्रदेश में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है और सरकार हाथ पर हाथ रखे बैठी है। वर्तमान हालातों को देखकर लगता है सरकार अपराधियों के साथ खड़ी है जिससे प्रदेश के ही नहीं बल्कि बाहर के अपराधी भी बैख़ोफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहें है, साथ ही जनता के खून पसीने की कमाई भी लूट रहें है। जब बडे अपराधी राजस्थान को लूट रहें है तो छोटे अपराधी पीछे क्यों रहेंगे। पुलिस के हाथ बंधे हुए है जिससे हर गली, कस्बे और शहर में हत्या, बलात्कार और लूट-पाट की घटनाएं बढ़ रही है और आम आदमी स्वयं की रक्षा करने को मजबूर हो गया है।

कर्नल राज्यवर्धन ने कहा अगर लीडरशिप मजबूत हो तो समस्याएं अपने आप ही सुलझ जाती है, लेकिन राजस्थान में सरकार को जनता की नहीं सिर्फ अपनी कुर्सी की चिंता है इसलिए यहां पर अपराधी मस्त और जनता त्रस्त है।

LEAVE A REPLY