Nupur Janu, Jaipur, first ultra marathon

जयपुर. जयपुर की नुपुर जानू ने जैसलमेर में हेल रेस-बॉर्डर रन में 100 किमी की अपनी पहली अल्ट्रा मैराथन पूरी की, जो हर साल 1971 के लाउंगेवाला युद्ध के उपलक्ष्य में आयोजित की जाती है। दौड़ का आयोजन 3 श्रेणियों में किया जाता है: जैसलमेर शहर से लाउंगेवाला युद्ध स्मारक तक 50 किमी, 100 किमी और 160 किमी।

जयपुर की सबसे कम उम्र की महिला अल्ट्रा रनर होने के नाते, नूपुर ने अपने पिता के साथ 14 घंटे में अपनी दौड़ पूरी की, जिन्होंने 100 किमी दौड़ लगाई और उनकी मां ने भी इसी इवेंट में 50 किमी दौड़ लगाई। नूपुर का कहना है कि उसके माता-पिता उसे दौड़ने और इस तरह के मील के पत्थर हासिल करने के लिए प्रेरित करते हैं।

LEAVE A REPLY