भारत पाकिस्तान सीमा पर स्थित सरहदी जिले जैसलमेर में आयोजित होने वाले देश-विदेश में मशहूर मरु महोत्सव  रविवार को उल्लास के साथ शुरू हुआ। चार दिवसीय महोत्सव का आगाज परमाणु नगरी के रूप में मशहूर पोकरण शहर से हुआ जहाँ भव्य शोभायात्रा, लोक लहरियों की गूंज, विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं और उत्सवी रंग-रसों ने खासा समा बाँधते हुए मरु संस्कृति की विलक्षणताओं और परंपराओं से रूबरू कराया।
सालमसागर तालाब की पाल से शुरू हुए इस कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने झण्डी दिखाकर भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ किया। पोकरण में मरु महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर समूचे शहर में उत्साह देखने योग्य रहा। रास्ते भर व्यवसायियों, विभिन्न  समाजों एवं संस्थाओं, परिवारों और शहरवासियों ने रंगोली-माण्डणे बनाकर तथा पुष्प वृष्टि कर शोभायात्रा का स्वागत किया और अपनी खुशी का इजहार किया।
शोभायात्रा में बैण्ड की सुमधुर धुनों और लोकवाद्यों की स्वर लहरियों पर कलाकारों के कई समूहों ने आकर्षक लोक नृत्य प्रस्तुत कर खूब मनोरंजन करते हुए मरु भूमि और राजस्थान की लोक लहरियों का परिचय दिया। शोभायात्रा में सजे-धजे ऊँटों पर सवार बीएसएफ के जांबाजों, बीएसएफ महिला टुकड़ी, बालिकाओं एवं महिलाओं की मंगल कलश यात्रा और विभिन्न झांकियां आकर्षण का केन्द्र रहीं। रास्ते भर नाच-गान करते हुए कलाकारों के समूहों ने कालबेलिया, अश्व, कच्छी घोड़ी, गैर आदि लोक नृत्यों की धूम मचा दी। मरु महोत्सव के मुख्य आकर्षण मिस्टर पोकरण का खिताब भरत बोहरा के नाम रहा  मिस पोकरण प्रतियोगिता को लेकर बालिकाओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। मिस पोकरण प्रतियोगिता में निकिता राठौड़ मिस पोकरण चुनी गई।
 इसके अतिरिक्त साफा बांधो प्रतियोगिता में दुर्जनसिंह भाटी,रस्सा कस्सी में टीम कपिल,मल्लश्री का खिताब विक्रम जोशी,मटका दौड में रूकड़ी ,मेहंदी प्रतियोगिता में तनीषा खत्री, मांडना में जसोदा एवं रंगोली प्रतियोगिता में खुशबू विजेता रही।
कार्यक्रम का समापन पद्मश्री अनवर खां एवं लंगा पार्टी के कलाकारों की सामूहिक प्रस्तुतियों के साथ हुआ।
मुख्य समारोह परिसर में बीएसएफ की हथियारों की लगाई गई प्रदर्शनी को देखने के लिए युवाओं में काफी उत्साह देखा गया। बीएसएफ द्वारा देश की प्रथम पंक्ति पर सुरक्षा में लगे सैनिकों को मुहैया करवाए जाने वाले हथियारों की प्रदर्शनी लगाई गई थी। जिसमें 7.66 एमएम गन, असाल्ट रायफल, एक्स-95, इन्सास, एलएमजी, 84 एमएम जीआरएल, बैरिस्टा, सहित अन्य हथियारों का प्रदर्शन किया गया था।

LEAVE A REPLY