Padmavati
जयपुर। अब बजरंग दल ने निर्देशक संजय लीला भंसाली की पद्मावती फिल्म को रिलीज नहीं होने देने की ठानी है। आज बजरंग दल राजसथान ने सरकार को चेताया है कि इस फिल्म का प्रदर्शन होने नहीं दिया जाएगा। चाहे इसके लिए कुछ भी करना पड़े। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अग्रिम संगठन में शुमार बजरंग दल की इस चेतावनी से राजस्थान में टकराव के हालात हो सकते हैं। राजपूत समाज और संगठनों ने पहले ही इस फिल्म का विरोध करने की चेतावनी दे चुके हैं। अब बजरंग दल का भी साथ मिलने से शायद ही कोई फिल्म वितरक या सिनेमाहॉल मालिक फिल्म लगाने की हिम्मत जुटा पाएगा। अधिकार खरीदने के बाद भी फिल्म नहीं लगने देने से उन्हें काफी नुकसान हो सकता है। उधर, गृहमंत्री राजस्थान सरकार गुलाब चंद कटारिया कह चुके हैं कि रानी पद्मावती हिन्दू समाज के गौरव की प्रतीक है। वह किसी एक समाज की नहीं है। फिल्म रिलीज होगी। किसी को कानून व्यवस्था बिगाड़ने नहीं दी जाएगी। जो कानून व्यवस्था बिगाड़ेगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। सरकार जहां फिल्म की रिलीज के लिए तैयार है तो राजपूत संगठन और अब बजरंग दल ने फिल्म प्रदर्शन नहीं होने देने को चेताया है। ऐसे में टकराव के हालात हो सकते हैं। यह फिल्म एक दिसम्बर को पूरे भारतवर्ष में रिलीज होने जा रही है। राजपूत समाज पहले ही कह चुका है कि इस फिल्म से रानी पद्मावती की छवि को धूमिल किया जा रहा है। यहीं राजपूत और हिन्दू इतिहास से भी छेड़छाड़ की गई है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जब तक समाज के प्रतिनिधि और इतिहासकार इस फिल्म को देकर ओके नहीं कर देते हैं, तब तक यह फिल्म रिलीज होने नहीं दी जाएगी। इस संबंध में राजपूत संगठनों के प्रतिनिधियों ने सभी जिला अधीक्षकों, डीजीपी राजस्थान और गृहमंत्री को लिखित में दे चुके हैं। राजस्थान के अलावा मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, गुजराज आदि राज्यों में भी इसका विरोध हो रहा है।
– फिल्म रिलीज नहीं होने देंगे
 बजरंग दल ने आज यहां जयपुर में प्रेसवार्ता करके पद्मावती फिल्म को राजस्थान में प्रदर्शित नहीं होने देने का ऐलान किया है। बजरंग दल के प्रान्त संयोजक अशोक सिंह राजावत और प्रदेश संयोजक इन्द्रजीत सिंह ने आरोप लगाया है कि इस फिल्म में रानी पद्मावती का गलत चरित्र चित्रण किया है, जो हिन्दू और राजपूत इतिहास को बिगाड़ने वाला है। इसके गलत चित्रण से राजपूत समाज में गुस्सा है और समाज का अपमान हो रहा है। इसे बजरंग दल स्वीकार नहीं करेगा। बजरंग दल ने राज्य सरकार से इस फिल्म के प्रदर्शन पर राजस्थान में बैन लगाने की मांग की है।
– समाज के ओके कहने पर फिल्म होगी रिलीज 
राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी ने कहा है कि राजस्थान के साथ अन्य राज्यों में पद्मावती फिल्म का विरोध किया जाएगा। राजस्थान में इसे तब तक प्रदर्शित नहीं करने दिया जाएगा, जब तक इस फिल्म को इतिहासकारों और समाज के प्रतिनिधियों को दिखाया नहीं जाता और वो इस फिल्म को ओके नहीं कर देते। अगर फिल्म में राजपूत इतिहास और रानी पद्यावती की गलत छवि का चित्रण किया तो फिल्म रिलीज नहीं होने देंगे।

LEAVE A REPLY