Rape

मॉन्ट्रियल। निमार्ता हार्वे वेन्स्टेन प्रकरण के बाद यौन उत्पीड़न से जुड़े मामलों को रोशनी में लाने के लिए शुरू की गई फोन लाइन पर मॉन्ट्रियल पुलिस को तीन सप्ताह के भीतर 463 फोन कॉल आए हैं। पुलिस सेवा ने बताया कि इनमें से 98 मामलों में पुलिस ने यौन उत्पीड़न के लिए आपराधिक जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर हालिया मामलों की निंदा की जा रही है वहीं अब लोग इसपर खुलकर बात भी कर रहे हैं। अस्थायी रूप से चलाई गई इस फोन लाइन को अब बंद कर दिया गया है। हार्वे वेन्स्टेन के अलावा कनाडा के फिल्म निमार्ता गिलबर्ट रोजोन सहित अन्य पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगने के बाद मॉन्ट्रियल पुलिस के प्रमुख फिलिप पिचेट ने पीड़ितों से अपनी शिकायतें सामने लाने के लिए अपील की। उन्होंने इसके लिए ट्विटर पर यह संदेश दिया ह्यह्यहम सुन रहे हैं। रोजोन पर आरोप लगाने वालों में टीवी प्रस्तोता एवं निमार्ता जूली स्नाइडर शामिल हैं।

LEAVE A REPLY