नई दिल्ली। तिहाड़ जेल में बंद राजद के पूर्व सांसद व बाहुबली शहाबुद्दीन को सीबीआई की विशेष कोर्ट ने पत्रकार राजदेव हत्याकांड मामले में अभियुक्त बनाया है। शुक्रवार को शहाबुद्दीन की वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए सीबीआई की विशेष कोर्ट में पेशी हुई। सुनवाई के बाद कोर्ट ने उसे पत्रकार राजदेव हत्याकांड मामले में 10वां अभियुक्त बनाया है। कोर्ट की अगली सुनवाई अब 9 जून को होगी। जल्द ही अब शहाबुद्दीन के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जाएगी। इससे पहले पत्रकार राजदेव हत्याकांड के मामले में शहाबुद्दीन पर शक जताया जा रहा था। लेकिन पुलिस रिकॉर्ड व सीबीआई की जांच में उसका नाम साफ तौर पर नहीं आया था। यह पहला अवसर है जब सीबीआई के अनुसंधान अधिकारी सुनील रावत ने खुले तौर पर यह स्वीकार किया कि पत्रकार हत्यकांड के मामले में शहाबुद्दीन के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। इस मामले में सीबीआई ने एक रिपोर्ट कोर्ट के समक्ष पेश की। बता दें पत्रकार राजदेव रंजन की सिवान में 13 मई 2016 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में राजदेव की पत्नी आशा रंजन ने स्थानीय थाने में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच के बाद 6 आरोपियों को नामजद कर पुलिस ने चार्जशीट दायर की थी। इस मामले में परिजनों ने सीएम से सीबीआई जांच की मांग तो सीएम ने उसे स्वीकृति दे दी थी। सीबीआई एक अभियुक्त सोनू कुमार सोनी के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है, उसके खिलाफ जिला न्यायालय में ट्रायल चलाने की प्रक्रिया चल रही है।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY