Gupta becomes Managing Director of Jaipur Discom
Gupta becomes Managing Director of Jaipur Discom

जयपुर। राजस्थान सरकार ने शुक्रवार को जयपुर डिस्कॉम के रिक्त पड़े पद पर ऊर्जा सलाहकार आरजी गुप्ता की नियुक्त के आदेश जारी कर दिए। सरकार ने आरजी गुप्ता पर पुन: विश्वास जताते हुए उन्हें इस पद पर लगाया है। वे पूर्व में विद्युत निगम के चेयरमैन (डिस्कॉम्स)भी रह चुके हैं। आरजी गुप्ता की नियुक्ति पर विभाग से जुड़े जानकार व अधिकारी आश्चर्य जता रहे हैं। साथ ही विभाग में सरकार के इस निर्णय को लेकर खासी चर्चा छिड़ गई है। विभाग से जुड़े अधिकारी एक दूसरे से सरकार के इन आदेशों की सत्यता को जानने में लगे रहे। आरजी गुप्ता ऊर्जा सलाहकार के पद पर रहते हुए पांचों कंपनियों के संपूर्ण कार्य व प्रमुख निर्णय उनकी देखरेख में हो रहे थे। उनको चेयरमैन पद से हटाए जाने के बाद अब तक 4 एमडी व सीएमडी बदले जा चुके हैं। जिसके कारण जयपुर डिस्कॉम में प्रशासनिक ताना-बाना लडख़ड़ाने लगा तो डिस्कॉम के हित में प्रभावी निर्णय नहीं लिए जा रहे थे। राज्य सरकार ने आरजी गुप्ता की कार्यप्रणाली, लंबे अनुभव व विश्वसनीयता को ध्यान में रख उन्हें जयपुर डिस्कॉम के एमडी पद पर नियुक्त किया है। बता दें करीब एक माह पूर्व तत्कालिन एमडी एके बोहरा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से इस पद का चार्ज आईएएस अफसर बीके दोसी के पास था। गुप्ता के इस पद पर आने के बाद अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि संभवत: विभाग में सुस्त पड़ी कार्यप्रक्रिया को अब गति मिलेगी। वहीं राज्य सरकार द्वारा वर्तमान में जारी किए गए टैण्डरों को पूरा कराना उनके लिए चुनौती से कम साबित नहीं होगा।

-सख्त प्रबंधन के चलते मंत्री से नहीं बैठा तालमेल
कार्य के प्रति समर्पण व अनुशासन के चलते आरजी गुप्ता विद्युत निगम में एक कड़क अधिकारी के तौर पर पहचाने जाते हैं। यही वजह रही कि चेयरमैन पद पर रहते हुए उनकी तत्कालिन ऊर्जा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर से नहीं बनी। दोनों के बीच विवाद सामने आया तो राज्य सरकार ने उन्हें चेयरमैन पद से हटाकर ऊर्जा सलाहकार बना दिया गया था।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY