-जेबतराश ने ब्लेड से किए कई बार, पुलिसकर्मी बनकर छुड़ा ले गए बदमाश
जयपुर. एसएमएस हॉस्पिटल में एक बदमाश ने युवक पर जानलेवा हमला किया। ब्लेड से ताबड़तोड़ वार कर उसे घायल कर दिया। पकड़े गए साथी जेबतराश को बचाने के लिए हमला किया गया था। पकड़ में आए जेबतराश को भी उसके साथी पुलिसकर्मी बनकर बचा ले गए। एसएमएस हॉस्पिटल थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एसएचओ नवरतन धोलिया ने बताया कि हरमाड़ा निवासी सलमान खान पर जानलेवा हमला किया गया। वह एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है। शनिवार दोपहर करीब 2:45 बजे वह दवाई लेने हॉस्पिटल आया था। धन्वतरी की ओपीडी में दवाई ले रहा था। इसी दौरान 13 साल के लड़के ने उसकी जेब में हाथ डाला। जेबतराशी करने वाले लड़के को उसने पकड़ लिया। यह देखकर उसको छुड़ाने साथी युवक वहां पहुंच गया।
उसने ब्लेड से सलमान के हाथ, गले और सीने पर ताबड़तोड़ वार किए। करीब 12-15 वार कर लहूलुहान कर दिया। उसके बाद भी साथी जेबतराश को नहीं छुड़ा पाने पर भाग निकला। तभी दो युवक पुलिसकर्मी बनकर आए। जिन्होंने जेबतराश को पकड़कर थाने ले जाने की कहा। इलाज करवाकर पीड़ित सलमान ने थाने पहुंचकर पता किया। जानकारी करने पर पता चला कि जेबतराश को जिसके हवाले किया था वह फर्जी पुलिसकर्मी थे। पुलिस वारदातस्थल के आसपास लगे फुटेजों को खंगाल रही है।

LEAVE A REPLY