जोधपुर। काले हिरण शिकार मामले में सुनवाई को लेकर शुक्रवार को जोधपुर की कोर्ट में फिल्म अभिनेता सलमान खान, सैफ अली खान, अभिनेत्री नीलम, तब्बू और सोनाली बेन्द्रे हाजिर हुई। मुलजिम बयानों के आधार पर हिरण शिकार के आरोप सुनाए गए। सभी आरोपियों ने आरोपों से इंकार किया और मामले में अंवीक्षा चाही है। मामले में अब 15 फरवरी को सुनवाई होगी। गौरतलब है कि हम साथ साथ हैं की शूटिंग के दौरान 1 अक्टूबर 1998 की रात सलमान खान ने सैफ अली खान व दूसरे अभिनेता-अभिनेत्री की मौजूदगी में कांकाणी में दो काले हिरणों का शिकार किया था। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जोधपुर की अदालत में इन आरोपियों पर आरोप तय किए गए। सिने स्टार आरोपियों को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। इसी मामले के अलावा सलमान खान पर जोधपुर में ही हिरण शिकार से जुड़े तीन मामले दर्ज हैं। दो मामलों में सलमान बरी हो चुके हैं। राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दे रखी है। हाल ही आम्र्स एक्ट मामले में सलमान को कोर्ट बरी कर चुका है।

LEAVE A REPLY