INDIA STONEMART 2019
INDIA STONEMART 2019

जयपुर। ‘इंडिया स्टोन मार्ट 2019‘ का 10 वां संस्करण 31 जनवरी से 3 फरवरी तक सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में आयोजित किया जाएगा। यह भारत में स्टोन इंडस्ट्री की सबसे बड़ी अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी है, जहां विभिन्न प्रकार के नैचुरल डायमेंशनल स्टोन्स, इनके एंसीलरी प्रोडक्ट्स और सेवाओं को प्रदर्शित किया जाता है।

चार दिवसीय यह मेगा इवेंट सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ स्टोन्स (सीडोस) द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जबकि फैडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) इसका सह-आयोजक है। राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (रीको) इस आयोजन का प्रमुख प्रायोजक है। यह आयोजन राजस्थान सरकार तथा अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा भी समर्थित है।

यह आयोजन स्टोन इंडस्ट्री के कई स्टेकहोल्डर्स को एक मंच पर ला रहा है, जिनमें स्थानीय व विदेशी उत्पादक, निर्यातक व आयातक, उपभोक्ताओं व खरीदार, विशेषज्ञ, तकनीकी प्रदाता, आर्किटेक्ट, बिल्डर, डेवलपर, कॉर्पोरेट्स शामिल हैं।
यह 50,000 वर्गमीटर से अधिक क्षेत्र में आयोजित किया जाएगा, जिसमें 20,000 वर्गमीटर से अधिक क्षेत्र एग्जीबिशन एरिया होगा। इस वर्ष के मेगा मार्ट में दुनिया भर के 484 से अधिक एग्जीबिटर्स की ओर से स्टॉल्स लगाए जा रहे हैं, जिनमें 350 भारतीय एवं 134 विदेशी एग्जीबिटर हैं। इस मार्ट में 25,000 से अधिक ट्रेड विजिटर्स के आने की सम्भावना है।

इसमें सात देश (तुर्की, चीन, इटली, ब्राजील, ईरान, स्पेन एवं ताइवान) और भारत से 17 राज्य भाग लेंगे, जिसमें गुजरात, ओड़िशा व झारखंड के स्टेट पैवेलियन लगाए जाएंगे। स्टोन मार्ट के पूर्व के संस्करणों की भांति इस बार भी 1-2 फरवरी को आयोजित किया जाने वाला ‘जयपुर आर्किटेक्चर फेस्टिवल’ इसका मुख्य आकर्षण होगा। मार्ट के साथ समवर्ती रूप से आयोजित किया जाने वाला यह फेस्टिवल नवीन विचारों, चर्चाओं व अन्वेषण करने का मंच साबित होगा। इस फेस्टिवल में उपस्थित होने वाले लोगों को कई प्रसिद्ध आर्किटेक्ट्स के अनुभवों व जानकारी का लाभ प्राप्त होगा।

‘शिल्पग्राम‘ इस मार्ट की एक अन्य प्रमुख विशेषता होगी, जो पत्थर के कारीगरों को अपनी कला दिखाने व प्रदर्शित करने का एक स्थान है। यह सीडोएस की ओर से तथा रूरल नॉन फार्म डेवलपमेंट एजेंसी (रूडा) के सहयोग से लगाया जाएगा। यह स्थान कारीगरों को निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। इस बार के शिल्पग्राम में सम्पूर्ण भारत के 31 कारीगर राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्टोन कम्यूनिटी के समक्ष प्रत्यक्ष रूप से अपने कौशल व उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे।

LEAVE A REPLY