kaangres ne raajasthaan mein rojagaar ke daravaaje kie band ek baar pun: kaangres ka yuva virodhee chehara aaya saamane

जयपुर। राजस्थान के अलवर, अजमेर और मांडलगढ़ सीट का काउंटडाउन शुरू हो गया है। तीनों सीटों पर गुरुवार एक फरवरी को मतगणना शुरू होगी। दोपहर तक तीनों सीटों पर कौन जीता, उसकी तस्वीर भी साफ हो जाएगी। 29जनवरी को मतदान के बाद से ही कांग्रेस और भाजपा तीनों सीटों पर अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही है। दल भले ही कुछ भी दावे करें, लेकिन इससे उलट राजस्थान का सट्टा बाजार कुछ अलग ही कहानी बयां कर रहा है। सट्टा बाजार तीनों ही सीटों पर भाजपा के भाव फिसड्डी बता रहा है और कांग्रेस के दाम ऊंचाई पर है। राजस्थान का सट्टा बाजार की रिपोर्ट को काफी अहम माना जाता रहा है। धौलपुर उप चुनाव में भाजपा की रिकॉर्ड जीत के दावे सट्टा बाजार ने किए थे। इस बार कांग्रेस को तीनों सीटों पर जिता हुआ बताया जा रहा है तो भाजपा को हारा हुआ।

सट्टे बाजार की रिपोर्ट के मुताबिक, तीनों सीटों पर भाजपा का भाव दो रुपए है तो कांग्रेस पर 35 पैसे का भाव लग रहा है। सट्टा बाजार में अलग-अलग सीटों पर जीत के भाव चल रहे हैं। भाजपा के अलवर में तीन से पांच रुपए, अजमेर में चार से पांच रुपए तो मांडलगढ़ में भी पांच रुपए के भाव लग रहे हैं। कांग्रेस के अलवर में आठ से दस पैसे, अजमेर में बीस से पच्चीस पैसे तो मांडलगढ़ में पन्द्रह से बीस पैसे का भाव है। इस हिसाब से तीनों सीटों पर कांग्रेस मजबूत स्थिति में है तो भाजपा को कमजोर आंका जा रहा है। वैसे भी भाजपा ने अंदरखाने विधानसभा और बूथवार जो रिपोर्ट तैयार की है, उसमें भाजपा में हडकम्प मचा हुआ है। स्थिति ठीक नहीं बताई जा रही है। हालांकि इसके बावजूद भाजपा तीनों सीटों पर जीत के दावे कर रही है। कांग्रेस भी उत्साहित है। वे तीनों सीटों पर भारी जीत का दावा कर रही है।

LEAVE A REPLY