जयपुर। राजस्थान के नागौर जिले के डीडवाना में पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करने और भारत विरोधी नारे लगाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। डीडवाना में तो देश विरोधी नारेबाजी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को लेकर आंदोलन चल रहा है। वहीं अब भाजपा के वरिष्ठ विधायक घनश्याम तिवाड़ी ने इस मसले पर राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री युनूस खान पर सीधा हमला करते हुए कहा कि परिवहन मंत्री युनूस खान के निर्वाचन क्षेत्र डीडवाना में देश विरोधी नारे लगाए गए हैं।

नारे लगाने वालों को युनूस खान का राजनीतिक संरक्षण मिला हुआ है। नारेबाजी में भी इनके समर्थक व स्थानीय भाजपा पदाधिकारी शामिल थे। डीडवाना में पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाना गंभीर आपराधिक मामला है और देशद्रोह की श्रेणी में है। इस संबंध में डीडवाना के लोगों व स्थानीय नेताओं से बातचीत की तो उसमें सामने आया कि राष्ट्रविरोधी नारेबाजी में युनूस खान के राजनीतिक संरक्षण प्राप्त लोग शामिल हैं। इस वजह से उन पर कार्रवाई भी नहीं हो रही है। नारेबाजी में स्थानीय भाजपा पदाधिकारी भी थे, जिनकी नियुक्ति युनूस खान के कहने पर हुई थी। तिवाड़ी ने आरोप लगाया कि पुलिस भी मंत्री के दबाव में आरोपियों पर कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्हें बचाने में लगी है। तिवाड़ी ने इस पूरे मामले को गंभीर बताते हुए सम्पूर्ण प्रकरण की जांच एनआईए से करवाने की मांग की है, साथ ही युनूस खान से इस्तीफा मांगा है। इस्तीफा नहीं देने पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे युनूस खान को बर्खास्त करें।

LEAVE A REPLY