Two factions clash in Mathura, two parties injured during campaigning

मथुरा।  उत्तर प्रदेश में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव के तहत मथुरा में आज दो राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार कर रहे गुटों में हिंसक झड़प हो गई। एक पक्ष की ओर से की गयी गोलीबारी में एक महिला प्रत्याशी का पुत्र समेत दो लोग घायल हो गए। सरकारी सूत्रों ने बताया कि दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से उन्हें आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया गया। घटना की सूचना के बाद जिले के कई अधिकारी घटनास्थल पहुंचे। इलाके में गिरफ्तारी अभियान चलाया गया और तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

जिलाधिकारी (डीएम) अरविन्द मलप्पा बंगारी ने कहा, ह्यह्यअब तक मिली जानकारी के अनुसार सुबह नगर निगम चुनाव में वार्ड नंबर दो की कांग्रेस प्रत्याशी किरन देवी पत्नी ब्रजमोहन उर्फ बज्जी प्रधान का पुत्र प्रशांत कुछ साथियों के साथ बिरजापुर गांव में प्रचार के लिए निकला था कि तभी एक स्थान पर बसपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार कर रहे पार्टी के मण्डल कोआॅर्डिनेटर सत्यप्रकाश, उनके छोटे भाई जिला महासचिव थान सिंह उर्फ टीटू एवं युधिष्ठिर समेत कई लोगों ने उन्हें रोककर गाली-गलौज की और गोलियां चलाने लगे। बंगारी ने बताया, ह्यह्यगोलीबारी में प्रशांत और उसका एक साथी घायल हो गया। मथुरा में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें आगरा भेज दिया गया है। दोनों खतरे से बाहर हैं।ह्णह्ण उन्होंने बताया, ह्यह्यप्रशांत के चाचा मेघसिंह उर्फ गोली ने बसपा के मण्डल कोआॅर्डिनेटर सहित तीनों लोगों और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं और पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY