जयपुर। राजधानी जयपुर में शुक्रवार तड़के उस समय रहे हडकंप मच गया जब मात्र बीस मिनट में एक के बाद एक चार भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के तेज झटके से जयपुर के लोगों में दहशत का माहौल गया और एकाएक उठकर घरों से बाहर निकल सड़कों पर आ गए और अपने सगे संबंधियों को भी फोन करके कुशलक्षेम पूछते नजर आए। डरे सहमें लोगों ने भगवान का नाम लेते हुए हनुमान चालीसा का पाठ भी सड़क पर ही शुरू कर दिया। लोगों का कहना था कि अचानक पंखा, खिड़की और दरवाजे हिलने लगे। पहले लगा मानो कोई जगा रहा हो और उठे तो समझ आया कि पूरी इमारत ही हिल रही है। फिर परिजनों को उठाते हुए घरों से बाहर निकल आए। लोगों का यह कहना था कि पहली बार इस तरह का भूकंप जयपुर में महसूस किया गया। गनीमत रही कि पूरे शहर में कहीं से भी किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके जयपुर के अलावा दौसा, अलवर, सीकर, सवाई माधोपुर और उत्तर प्रदेश के मथुरा में भी महसूस किए गए हैं।मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पहला भूकंप का झटका शुक्रवार अल सुबह 4.09 बजे आया, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.4 आंकी गई। दूसरा भूकंप सुबह 4 बजकर 22 मिनट पर आया, जिसकी तीव्रता 3.1 तीव्रता थी और इसकी गहराई पांच किलोमीटर थी। तीसरा भूकंप सुबह 4 बजकर 25 मिनट पर दर्ज किया गया, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.4 थी और इसकी गहराई दस किलोमीटर थी। वहीं चौथा भूकंप 4 बजकर 31 मिनट पर आया था, जो कि 2.5 तीव्रता का था। इसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे होना बताया गया। सबसे ज्यादा 4.4 रिएक्टर स्केल तीव्रता का भूकंप 4.09 बजे का था। नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी के अनुसार सबसे ज्यादा 4.4 रिएक्टर स्केल तीव्रता का भूकंप शुक्रवार प्रातः 4.09 बजे आया जिसका केन्द्र बिन्दु गुलमोहर गार्डन, भांकरोटा रहा। भूकंप का दूसरा झटका प्रात 4.22 बजे महसूस किया गया, जिसका केन्द्र बिन्दु मानपुर बालाजी, रेनवाल मांझी रहा एवं इसकी तीव्रता 3.1 थी। वहीं भूकंप के तीसरे झटके का केन्द्र बिन्दु पिंक पर्ल फन फेयर वाटर पार्क के पास भांकरोटा में रहा, जो कि प्रात 4.25 मिनट पर महसूस किया गया। इसकी तीव्रता 3.4 रही। इसी प्रकार भूकम्प का चौथा झटका प्रात 4.31 मिनट पर महसूस किया गया, जिसका केन्द्र बिन्दु शिवम रिसॉर्ट, सारंगपुरा रहा एवं इसकी तीव्रता 2.5 रही। भूकंप के झटकों का अंदाजा सीसीटीवी वीडियो से लगाया जा सकता है, जिसमें कैमरा ऐसे हिल गया जैसे मानों कोई तेज तूफान आया हो। सीसीटीवी कैमरे में कहीं पर घर के बाहर खड़ी कारें हिलती नजर आईं तो कहीं पर बर्तन हिलते हुए दिखे।
– भूकंप के दौरान पन्द्रह पुलिसकर्मी घायल
जयपुर के चांदपोल स्थित पुलिस लाइन में भूकंप के दौरान पन्द्रह पुलिसकर्मी घायल हुए। जहां शुक्रवार अलसुबह भूकंप के झटके आए तो बैरक में सो रहे पुलिसकर्मियों में भगदड़ मच गई और कई जवान बेरिक कूदकर भागे। जिसकी वजह से पन्द्रह पुलिसकर्मी गिरने से चोटिल हो गए। इसके बाद में चोटिल पुलिसकर्मियों को एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में लाया गया। जहां पुलिसकर्मियों का उपचार किया गया। हालांकि किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है। प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस के जवानों को डिस्चार्ज कर दिया गया। पुलिस लाइन के अलावा परकोटा क्षेत्र में कुछ जगह भूकंप से नुकसान भी हुआ। कई इलाकों में दीवार गिरने,मकानों में दरार करने की जानकारी भी सामने आई है। चीनी की बुर्ज इलाके में परकोटे की दीवार का हिस्सा भी गिरा और अभी भी एक दीवार क्षतिग्रस्त स्थिति में है।
– मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि शुक्रवार सुबह जयपुर व प्रदेश के कुछ अन्य हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। अभी तक जान-माल की हानि का कोई भी अप्रिय समाचार प्राप्त नहीं हुआ है। अधिकारियों को विस्तृत अवलोकन करने के निर्देश दिए गए हैं। उनकी नज़र स्थिति पर बनी हुई है। सभी की कुशलता की कामना व प्रार्थना करते है।
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी भूकंप को लेकर व्हाट्सएप स्टेटस लगाया। इसके साथ ही लिखा कि जयपुर सहित प्रदेश के अन्य जगहों पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। साथ ही उम्मीद जताई कि सभी सुरक्षित होंगे। वसुंधरा राजे के अलावा भी शहर वासियों ने अपने-अपने क्षेत्र की सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं।

LEAVE A REPLY