Modi praised Army on 'Infantry Day'

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इंफेंट्री दिवस पर सेना की तारीफ की। यह दिवस पाकिस्तानी सेना समर्थित कबायलियों के हमले को नाकाम करने के लिये भारतीय सेना के दस्ते को पहली बार हवाई जहाज से जम्मू कश्मीर भेजे जाने की याद में आयोजित किया जाता है।

मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘सभी पैदल सैनिकों को इंफेंट्री दिवस की शुभकामनाएं। हमें अपनी इंफेंट्री और राष्ट्र को समर्पित उनके अदम्य साहस और सेवाओं पर नाज है।’’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘मैं पैदल सेना के सभी शहीदों को नमन करता हूं जिन्होंने राष्ट्र के प्रति अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनकी शानदार कुर्बानी आने वाली पीढ़ियां भी याद रखेंगी।’’ इंफेंट्री दिवस हर साल 27 अक्तूबर को मनाया जाता है। इसी दिन 1947 में सिख रेजिमेंट की पहली बटालियन की एक इंफेंट्री कंपनी को हवाई मार्ग से दिल्ली से श्रीनगर भेजा गया था। पाक से आये कबायलियों ने पाकिस्तानी सेना के समर्थन से जम्मू कश्मीर में हमला बोल दिया था। महाराजा हरि सिंह द्वारा जम्मू एवं कश्मीर के भारत में विलय के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के बाद भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़ दिया था।

LEAVE A REPLY