raajasthaan ko svasth raajy banaane kee disha mein prayaas karenge : chikitsa mantree

जयपुर। चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि राजस्थान को स्वस्थ राज्य बनाने की दिशा में प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के साथ, नागरिकों को स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया जाएगा। डॉ. शर्मा शुक्रवार को स्काउट गाइड प्रशिक्षण केन्द्र जगतपुरा में आयोजित रेंजर मीट को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लोगों को स्वास्थ्य के बारे में जागरूक करने के लिए स्काउट्स गाइड स्वयं सेवकों के प्रयास सराहनीय हैं। चिकित्सा मंत्री ने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे से मुक्त रखने, जल संरक्षण और अन्य सामाजिक सरोकारों से जुड़े मुद्दों पर जिस तरह स्काउट गाइड स्वयं सेवक काम कर रहे हैं, वह साधुवाद के पात्र हैं। उन्होंने बताया कि स्काउट गाइड के 12 लाख स्वंयसेवकों जिस तरह चुनाव को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने में अपना रचनात्मक योगदान दिया है, इससे जाहिर होता है कि स्काउट गाइड किस तरह समाज में अपना रचनात्मक योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान देश का सबसे बड़ा राज्य है, लेकिन सतही जल देश का मात्र एक प्रतिशत है। इसलिए जल को संरक्षित करना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। स्काउट गाइड्स से उन्होंने आह्वान किया कि वे जल संरक्षण के क्षेत्र में नागरिकों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम चलाएं।

उन्होंने बताया कि वे खुद भी स्काउट गाइड रहे हैं और उन्होंने अपने संस्मरण भी साझा किए। इस अवसर पर प्रदेश के सभी संभागों से आए रोवर रेंजर सहित बड़ी संख्या में स्काउट गाइड उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में रोवर रेंजर कमिश्नर निर्मल पंवार ने कार्यक्रम की रूपरेखा रखी। इस अवसर पर डॉ. शर्मा ने हैल्थ अवेयरनेस रैली को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्काउट गाइड से जुडे़ पदाधिकारी और स्वयं सेवक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY