sanyam lodha ne kee mukhy sachiv deebee gupta se mulaakaat

जयपुर/सिरोही । विधायक संयम लोढा ने जयपुर में राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव देवेन्द्र भूषण गुप्ता से सचिवालय में मुलाकात की और उन्हे सिरोही जिले से संबंधित कार्यो से अवगत करवाया। लोढा ने उन्हे बताया कि सिरोही जिले के किसानो को आदान अनुदान के रूप में देय राशि प्रदान करने के लिए 106 करोड रुपए प्राप्त हुए थे लेकिन सिरोही के जिला प्रशासन ने गत 9 माह में मात्र 17 करोड रुपए वितरित किये और 19 करोड रुपए का भुगतान प्रक्रियाधीन है। सिरोही के जिला प्रशासन ने 70 करोड रुपए वापस सरकार को भेज दिये। चुनाव के दौरान सभी गांवो मे किसानो ने आदान अनुदान के पैसे नही मिलने पर गहरी नाराजगी प्रकट की थी। अत: सिरोही जिले के प्रत्येक किसान को आदान अनुदान की देय राशि का भुगतान देना सुनिश्चित करें। मुख्य सचिव देवेन्द्र भूषण गुप्ता ने सिरोही जिला कलेक्टर अनुपमा जोरवाल को फोन पर निर्देश दिये कि वह पंचायत समिति स्तर पर शिविर लगाये और किसानो के प्रकरण पूरी तरह तैयार कर उन्हे आदान अनुदान की देय राशि का भुगतान सुनिश्चित करें।

हर हालत में 31 मार्च से पूर्व समस्त किसानो को भुगतान कर दिया जाना चाहिये।गुप्ता ने जिला कलेक्टर को यह भी निर्देश दिये कि बत्तीसा नाला सिरोही पेयजल योजना की लम्बित विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तुरन्त राज्य सरकार को भिजवाये। गुप्ता ने इस पर आश्चर्य प्रकट किया कि वे जब प्रमुख वित्त सचिव थे तब बत्तीसा नाला सिरोही पेयजल परियोजना की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की थी। इतना समय बीत जाने के बाद अभी तक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर नही भेजी गई है। गुप्ता ने सिरोही नगर की पेयजल समस्या निवारण के लिए नये कुओं के बिजली कनेक्शन में आ रही बाधा को तुरन्त दूर करवाकर पेयजल आपूर्ति सुधारने के निर्देश दिये। गुप्ता ने उन्हे जिन कृषि कनेक्शनो के मांग पत्र बिजली कम्पनी में जमा करवा दिये है उन्हे कनेक्शन प्रदान करने में गति लाने के भी निर्देश दिये। लोढा ने गुलाबगंज, माउण्ट आबू सडक निर्माण की ओर भी मुख्य सचिव का ध्यान आकृष्ठ किया।

LEAVE A REPLY