Election Commission bribe: Dinakaran was made accused in the supplementary chargesheet

नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने चुनाव आयोग रिश्वत मामले में शहर की एक अदालत में दायर पूरक आरोपपत्र में अन्नाद्रमुक :अम्मा: नेता टी टी वी दिनाकरण पर भ्रष्टाचार और षड्यंत्र का आरोप लगाया है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश किरण बंसल की अदालत में 272 पृष्ठों वाला पूरक आरोपत्र दायर किया गया है। उम्मीद है कि न्यायाधीश द्वारा इस पर 21 दिसम्बर को संज्ञान लिया जाएगा। इस मामले में दिनाकरण के अलावा सुकेश चंद्रशेखर, मल्लिकार्जुन और छह अन्य को आरोपी बनाया गया है। दिनाकरण को पुलिस द्वारा इस वर्ष जुलाई में दायर आरोपपत्र में एक आरोपी के तौर पर नामित नहीं किया गया था। अब उन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी और 201 की धाराओं के तहत आरोपी लगाया गया है। इसके साथ ही लोकसेवकों को प्रभावित करने के इरादे से भ्रष्ट तरीके से पैसे लेने के भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत भी आरोप लगाये गए हैं। अन्य पर भारतीय दंड संहिता के आपराधिक षड्यंत्र, धोखाधड़ी, जालसाजी और सबूत नष्ट करने और भ्रष्टाचार निरोधक कानून के प्रावधानों के तहत भी आरोप लगाये गए हैं।

LEAVE A REPLY