जयपुर। जयपुर के नामी गिरामी सेंट जेवियर्स स्कूल नेवटा के चौदह साल के छात्र नितांत राज लाटा की आत्महत्या मामले में स्कूल प्रशासन ने पीटीआई जिओ को आज शुक्रवार को सस्पेंड कर दिया है। उधर, इस मामले में सोढाला थाना पुलिस ने पीटीआई जिओ के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पीटीआई जिओ से बयान लिए है, साथ ही निशांत के परिजनों व छात्रों के भी बयान दर्ज किए जाएंगे।

सेंट जेवियर स्कूल के वाइस प्रिंसिपल सी.के.पुन्नूस ने बताया कि निशांत के मामले पीटीआई जिओ को निलंबित कर दिया है। एक पांच सदस्यीय जांच कमेटी भी बनाई है, जो पांच दिनों में अपनी रिपोर्ट देगी। हम इस मामले में पुलिस का पूरा सहयोग किया जाएगा। गौरतलब है कि नितांत ने 26 अप्रेल को फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया था। उसने एक सुसाइड नोट लिखा, जिसमें पीटीआई जिओ के बारे में लिखा है। वह पत्र में जस्टिस की बात कर रहा है। इस पत्र के आधार पर परिजनों ने पीटीआई के खिळाफ मामला दर्ज करवाया है।

LEAVE A REPLY