Jaish-e-Mohammed's terrorists talk to Army camp in Jammu

जम्मू।  जैश ए मोहम्मद के आतंकवादियों ने आज जम्मू शहर के बाहरी इलाके में स्थित सेना के एक शिविर पर हमला बोल दिया। इस दौरान हुई गोलीबारी में जेसीओ और उनकी बेटी सहित तीन लोगों के घायल होने की खबर है। अधिकारियों ने कहा कि कल रात शहर के बाहरी इलाके में चेन्नी के पास स्थित सेना के सुंजवान शिविर के पिछले हिस्से से आतंकवादी वहां दाखिल हुये। खुफिया एजेंसियों ने अफजल गुरू की बरसी पर जैश ए मोहम्मद द्वारा सुरक्षा प्रतिष्ठानों को निशाना बनाये जाने को लेकर पहले ही चेतावनी जारी की थी। अफजल गुरू को नौ फरवरी 2013 को फांसी दी गई थी। अधिकारियों ने बताया कि शिविर के पिछले हिस्से में सैन्यकर्मियों के आवासीय क्वार्टर हैं। आतंकवादियों की संख्या दो से तीन मानी जा रही है। हालांकि उन्हें अलग-थलग किया जा चुका है। अब तक तीन लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों में एक जूनियर कमीशन्ड अफसर और उनकी बेटी शामिल हैं।

LEAVE A REPLY