Prime Minister Narendra Modi
Prime Minister Narendra Modi

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी झुंझुनूं में एक बार फिर आ सकते हैं। वे यहां एक सैनिक स्कूल और स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय म्यूजियम का उद्घाटन करने आ सकते हैं। इस संबंध में तैयारियां चल रही है। खेतड़ी के दोरासर गांव में सैनिक स्कूल भवन बन चुका है। वहीं खेतड़ी के ही रामकृष्ण मिशन आश्रम परिसर में स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय म्यूजियम भी उद्घाटन के लिए तैयार है। चार साल पहले पीएम मोदी रामकृष्ण मिशन आश्रम में आए थे। तब म्यूजियम बनाने की योजना चल रही थी। पीएम मोदी ने म्यूजियम बनने पर इसके उद्घाटन पर आने का आश्वासन दिया था। म्यूजियम तैयार होने पर मिशन प्रबंधन ने पीएम नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर म्यूजियम उद्घाटन की तिथि मांगी है।

आश्रम का पत्र मिलने के बाद पीएमओ ने राज्य सरकार से म्यूजियम व सैनिक स्कूल के बारे में ब्यौरा मांगा है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी स्कूल व म्यूजियम के उद्घाटन पर आने की सहमति जता चुके हैं। सितम्बर प्रथम व दूसरे सप्ताह में इनका उद्घाटन कर सकते हैं। इसके लिए तैयारियां भी तेज हो गई है। भारतीय सेना के अफसर सैनिक स्कूल का निरीक्षण कर चुके हैं। रामकृष्ण मिशन के पदाधिकारी भी पीएम मोदी के आगमन को देखते हुए इसे ऐतिहासिक बनाने की तैयारियों में जुटे हुए हैं।

म्यूजियम में स्वामी विवेकानंद के जीवन से संबंधित वस्तुओं, किताबों व पत्रों को प्रदर्शित किया है, साथ ही विश्व धर्म संसद में दिए गए भाषण, उनकी शिक्षाओं को लाइव दिखाया जाएगा। खेतड़ी राज परिवार के आर्थिक सहयोग से ही स्वामी विवेकानंद शिकागो में धर्म संसद में गए थे। गौरतलब है कि पीएम मोदी करीब छह महीने पहले भी झुंझुनूं आए थे, लेकिन सभा में बेरोजगार युवाओं ने काले झण्डे दिखाकर विरोध जताया था।

LEAVE A REPLY