जयपुर. फैमिली डॉग्स ने पड़ोसी महिला पर हमला बोल दिया। महिला को जमीन पर गिराकर पैर पर जगह-जगह नोंच लिया। महिला के चीख सुन उनके पति दौड़े आए। उन्होंने बड़ी मुश्किल से कुत्तों को अलग किया। इस दौरान उनको भी डॉग्स ने पंजा मारा है। घायल महिला को तुंरत हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। पति ने थाने में पड़ोसी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया कि विकास पथ गीजगढ़ विहार निवासी देवेंद्र सिंह रावत (47) ने सोडाला थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। देवेंद्र का मोबिल ऑयल का होलसेल का बिजनेस है। वे पिछले करीब 11 साल से अपार्टमेंट के फ्लैट में पत्नी नीतू (45) और बेटे एकांश (15) के साथ रह रहे हैं। पड़ोस के फ्लैट में रहने वाली शोभा मिश्रा ने (रोटबिलर और लेब्रा) दो डॉग पाल रखे हैं। शनिवार शाम करीब 7 बजे नीतू अपार्टमेंट की छत पर सूखने डाले कपड़े उतारने गई थी। कपड़े लेकर सीढ़ियों से नीचे उतर रही थी। इसी दौरान पड़ोसी के फैमिली डॉग्स ने उस पर अटैक कर दिया। अचानक हमले से नीतू घबराकर जमीन पर गिर गई। दोनों डॉग ने उसके पैर को जगह-जगह से नोंच लिया। पत्नी को बचाने आए देवेंद्र के पैर में भी डॉग्स ने नाखून मारे हैं। इस दौरान डॉग ऑनर कुत्तों पर चिल्लाती रहीं। दूर हटने की कहने पर भी डॉग्स नहीं माने। आखिर हाथ में मौजूद कपड़ों में दोनों डॉग्स को उलझा दिया। फिर डंडे से दोनों को भगाया। तब तक डॉग्स ने नीतू के पैर में तीन-चार जगह गहरे घाव कर दिए थे। बेहोशी की हालत में नीतू को फौरन प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंचाया। हॉस्पिटल में दंपती को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
खुंखार डॉग्स को पालने को लेकर अपार्टमेंट के लोगों ने भी मना किया था। शोभा मिश्रा फैमिली डॉग्स पहले भी दो लोगों पर अटैक कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY