Modi on security agencies alert
PM, Modi, security agencies

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब आतंकियों के आंखों की किरकिर बन चुके हैं। तभी तो उन्हें निशाना बनाने के मामले में गुमनाम कॉल के जरिए युवाओं को मोटी रकम का लालच दिया जा रहा है। ऐसा ही एक कॉल मध्यप्रदेश के सतना निवासी कुशल सोनी के पास आया। अनजान नम्बरों से आए इस कॉल के जरिए कुशल सोनी से कहा गया कि मुम्बई में 25 मई को पीएम मोदी को बम से उड़ाने पर तुम्हे 50 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। इस मामले में कुशल ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। वहीं मामला सामने आने के साथ ही पुलिस की साइबर सेल जांच में जुट गई। बता दें सतना से भोपाल एटीएस ने हाल ही बालाराम व राजीव नाम के दो पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सतना मिथिलेश शुक्ला ने बताया कि सतना के रामनगर निवासी कुशल सोनी के पास शनिवार की शाम एक कॉल आई। कॉल करने वाले शख्स ने अपना नाम तो नहीं बताया, लेकिन कुशल से कहा कि 25 मई को मुम्बई में होने वाली पीए मोदी की रैली के दौरान उन्हें बम से उड़ाने की बात कही। कहा इस वारदात को अंजाम देने के लिए दो शख्स तैयार हैं। आप भी इसमें शामिल हो जाओ। मुंंह मांगी रकम देंगे। पहले तो कुशल को यह मजाक लगा, लेकिन विदेशी नम्बर देख उसके हौश फाख्ता हो गए। उसने पुलिस को सूचित किया, पुलिस को बताया कि कॉल करने वाला शख्स की आवाज गुजराती प्रतीत होती है। इससे पहले मध्यप्रदेश इंटेलिजेंस ने यूपी पुलिस को सूचित कर कहा था कि भगवा वेश में आतंकी यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को निशाना बनाने का षडय़ंत्र रच रहे हैं।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY