नई दिल्ली। एक ओर भाजपा नीत केन्द्र सरकार देश के मोस्टवांटेड अपराधी दाऊद इब्राहिम पर शिकंजा कस रही है। वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र के कई नेता व पुलिस अफसर उसके रिश्तेदारों से गल बहियां करने में लगे हुए हैं। ऐसा ही एक मामला गत 19 मई को नासिक में भगोड़े दाऊद इब्राहिम की भतीजी की शादी के दौरान देखने को मिला। जब महाराष्ट्र के भाजपा नेता और राज्य के चिकित्सा मंत्री गिरीश महाजन, विधायक देवयानी फरांदे, मेयर रंजना भानसी सहित एक सहायक पुलिस कमिश्नर व 9 अन्य पुलिस अफसर शादी का हिस्सा बने। मामला उजागर होने के बाद नासिक पुलिस कमिश्नर रवींद्र सिंघल ने इन 10 पुलिस अफसरों के खिलाफ जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने भी कमिश्नर से रिपोर्ट तलब की है। कमिश्नर रवींद्र सिंघल ने बताया कि यह शादी दाऊद की भतीजी की थी। लड़की की मां व दाऊद की पत्नी आपस में बहनें हैं। इधर मामला सुर्खियों में आने के बाद भाजपा नेता बचने की गली ढूंढ रहे हैं। मंत्री गिरीश महाजन ने तो यहां तक कह डाला कि वे शादी में गए जरुर थे, लेकिन उस परिवार को दाऊद से कोई रिश्ता है इसकी उन्हें जानकारी नहीं थी। वे तो स्थानीय मुस्लिम नेता शहर-ए-खतीब के निमंत्रण पर उनके बेटे की शादी में गए थे।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY