advocate
advocate

जयपुर। उदयपुर में हाईकोर्ट बेंच के गठन को लेकर राज्य सरकार की ओर से गठित कमेटी के विरोध में जयपुर के वकीलों का आंदोलन शुक्रवार को स्थगित हो गया है। जयपुर के वकील ग्यारह दिन से न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर रहे थे। आज हाईकोर्ट जयपुर पीठ में वकीलों की संघर्ष समिति की बैठक हुई, जिसमें न्यायिक कार्य बहिष्कार को स्थगित करने का फैसला किया है।

सरकार को चेताया है कि अगर उदयपुर में हाईकोर्ट बेंच बनाने का प्रयास किया तो वकील चुप नहीं बैठेंगे और फिर से आंदोलन शुरु कर दिया जाएगा। वकीलों के न्यायिक बहिष्कार से हाईकोर्ट और सेशन कोर्ट में सुनवाई प्रभावित हो रही थी। पीडित पक्ष ही कोर्ट में हाजिर होकर अपना पक्ष रख रहा था। उधर, जोधपुर में वकीलों का आंदोलन चल रहा है। आज वहां वकीलों ने सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए यज्ञ में आहुतियां दी।

LEAVE A REPLY