Every tenant gets the benefit of electricity subsidy: KejriwalEvery tenant gets the benefit of electricity subsidy: Kejriwal

नयी दिल्ली.शिरोमणि अकाली दल.भाजपा के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने आज कहा कि दिल्ली विधानसभा में टीपू सुल्तान की तस्वीर नहीं लगाने दी जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि मैसूरू के शासक टीपू क्रूर थे, जिन्होंने चार लाख हिंदुओं और ईसाइयों से ष्ष्जबरनष्ष् इस्लाम कबूल कराया।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर विधानसभा में टीपू सहित 70 नामचीन हस्तियों की तस्वीरों का अनावरण किया था। सिरसा ने आज आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी ;आपद्ध वोट बैंक की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा, ष्ष्क्या वे पृथ्वीराज चव्हाण और बाबा जस्सा सिंह आहलूवालिया को भूल गए हैं जिन्होंने आक्रमणकारियों से मुकाबला करके देश को बचाया। रजौरी गार्डन से विधायक सिरसा ने कहा, ष्ष्हम विधानसभा में टीपू सुल्तान की तस्वीर नहीं लगाने देंगे।ष्ष् दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंदर गुप्ता ने अफसोस जताया कि आम आदमी पार्टी ;आपद्ध की सरकार ने सदन में तस्वीरें लगाने से पहले उनसे संपर्क नहीं किया।
गुप्ता ने कहा कि कर्नाटक में टीपू सुल्तान जयंती के अवसर पर 2015 में बड़े पैमाने पर झड़प हुई थी। उन्होंने कहाए ष्ष्कर्नाटक में प्रदर्शन के बाद ऐसे विवाद को दोहराया नहीं जाना चाहिए था। दिल्ली सरकार को इस कदम से परहेज करना चाहिए था।ष्ष् उन्होंने आरोप लगायाए ष्ष्दिल्ली सरकार विवाद को जिंदा रखना चाहती है।

LEAVE A REPLY