दिल्ली। किसान महापंचायत अध्यक्ष रामपाल जाट और राजस्थान स्कूल शिक्षा परिवार के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी नेता और पार्टी के राजस्थान प्रभारी डॉ. कुमार विश्वास से मुलाक़ात की और राजस्थान के किसानों और शिक्षा की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की।
चर्चा के दौरान किसानों से संबंधित तमाम विषयों पर चर्चा हुई। वर्तमान स्थिति में राजस्थान में किसानों को ले कर कई समस्याओं से भी अवगत कराया। किसान के लागत मूल्य और सरकार के न्यूनतम समर्थन मूल्य को ले कर होने वाली परेशानी भी बातचीत का केंद्र रही। उन्होंने राजस्थान की वर्तमान सरकार के किसानों के प्रति रवैये पर भी कुमार विश्वास को जानकारी दी। राजस्थान में किसानों की सबसे बड़ी समस्या यानि पानी की समस्या पर भी काफी चर्चा हुई। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में दो प्रमुख राष्ट्रीय दलों की सरकार बारी-बारी से सत्ता में रही है लेकिन किसानों की इन समस्याओं को लगातार नज़रअंदाज़ करने की आवाज़ आती रही है। राजस्थान में पानी को समस्या को सरकारी तंत्र की मदद से कैसे कम किया जा सकता है, इस पर भी चर्चा हुई। विदित हो कि लगभग एक महीने पहले आम आदमी पार्टी द्वारा वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास को राजस्थान का प्रभार दिया गया था जिसके बाद गत शनिवार दस जून को कुमार विश्वास ने दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में राजस्थान के कई पदाधिकारियों की बैठक बुलाई थी। साथ ही खबरों के अनुसार कुमार विश्वास जल्द ही राजस्थान में एक कार्यकर्ता सम्मेलन करने की योजना भी बना रहे हैं। ऐसे में किसान महापंचायत अध्यक्ष की उनसे मुलाक़ात मायने रखती है। पिछले कुछ समय से किसान आधारित मुद्दे देश की राजनीति में लगातार सामने आते रहे हैं। पिछली बैठक में कुमार विश्वास ने स्पष्ट किया था कि राजस्थान में पार्टी स्थानीय मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी।

राजस्थान स्कूल शिक्षा परिवार के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने शुक्रवार की दोपहर आम आदमी पार्टी के राजस्थान प्रभारी कुमार विश्वास से उनके आवास पर मिले। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिवार वर्तमान में पूरे राजस्थान में शिक्षा से जुड़ी सबसे संस्था है जिसके अंतर्गत राजस्थान के 37,500 से ज़्यादा स्कूल जुड़े हैं। इस संस्था से जुड़े शिक्षकों और पदाधिकारियों की संख्या दस लाख के करीब है। पूरे राजस्थान के 91 लाख से ज़्यादा विद्यार्थी इस संस्था से जुड़े हैं। अनिल शर्मा ने राजस्थान से स्कूलों से जुड़ी समस्याओं से कुमार विश्वास को अवगत कराया। आम आदमी पार्टी के राजस्थान प्रभारी कुमार विश्वास ने पिछले दिनों पार्टी पदाधिकारियों के साथ एक बैठक में स्पष्ट किया था कि शिक्षा, किसान और रोज़गार जैसे मुद्दे आम आदमी पार्टी के लिए प्रमुख चुनावी मुद्दे होंगे। इस लिहाज से इतनी बड़ी संस्था के प्रमुख से कुमार विश्वास की इस मुलाक़ात को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। कुमार विश्वास पिछले कुछ समय से राजस्थान चुनाव के मद्देनज़र लगातार सक्रिय हैं और विभिन्न संगठनों के अधिकारियों समेत पार्टी के कार्यकर्ताओं से लगातार मिल रहे हैं। चुनाव से लगभग डेढ़ वर्ष पहले यह सुगबुगाहट इस बात की तरफ इशारा करती है कि आम आदमी पार्टी राजस्थान चुनाव को ले कर खासी गंभीर है।

LEAVE A REPLY