नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह के विवादित बयान से उठा विवाद थमने के बजाय बढ़ता जा रहा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता एक-दूसरे को कमतर करने के लिए प्रयासों में लगे हुए हैं। इससे आप पार्टी के अस्तित्व और विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा होने लगा है। प्रशांत भूषण, योगेन्द्र यादव जैसे संस्थापक सदस्यों को पार्टी से निकालने जाने के बाद यह दूसरा बड़ा संकट आया है। पार्टी ने अमानतुल्लाह के बहाने आप के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास और उसके समर्थक नेताओं व विधायकों के पर कतरने शुरु कर दिए। पहले विधानसभा की कमेटियों से बाहर किया तो मंत्री व दूसरे दायित्वों से भी उन्हें हटाना शुरु कर दिया। कुमार विश्वास के समर्थक माने जाने वाले कपिल मिश्रा को मंत्री पद से हटाया तो अंदरखाने चल रहा विवाद रविवार को बाहर आ गया। कपिल मिश्रा को यह कहते हुए मंत्री पद से हटाया कि वे सही काम नहीं कर रहे थे। इस पर कपिल मिश्रा ने पलटवार करते हुए आप संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने के आरोप जड़ दिए। कपिल मिश्रा ने मीडिया के सामने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे केबिनेट मंत्री सत्येन्द्र जैन ने हाल ही दो करोड़ रुपए अरविन्द केजरीवाल को दिए। इस बारे में जब मैंने पूछा तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। वे बताएं यह पैसा कहां से आया। मीडिया के सामने आने से पहले कपिल मिश्रा ने उपर राज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की और सत्येन्द्र जैन व अरविन्द केजरीवाल के कैश लेने संबंधी बातों से अवगत कराया। मिश्रा ने कहा कि वे आप के संस्थापक सदस्य हैं। इस हैसियत से पार्टी को गंदा नहीं होने देंगे। कुछ भ्रष्ट लोग पार्टी में आ गए हैं। मिश्रा ने यह भी दावा किया कि वे आप सरकार के इकलौते मंत्री है, जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगे।

– केजरीवाल से विश्वास उठ गया
कपिल मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि आप पार्टी में अरविन्द केजरीवाल को सभी ईमानदार समझते थे, लेकिन जब दो करोड़ रुपए लेते हुए देखा तो केजरीवाल से विश्वास उठ गया। यह सब मैंने अपनी आंखों से देखा है। कुछ मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे, लेकिन केजरीवाल ने चुप्पी साधी रखी। सीधे तौर पर भ्रष्ट लोगों को बचाने का प्रयास किया गया है। उन्होंने मीडिया के मार्फत केजरीवाल से पूछा है कि अगर वे ईमानदार हैं तो उन्हें बताना चाहिए कि सत्येन्द्र जैन से दो करोड़ रुपए क्यों लिए और वह पैसा कहां से आया। मिश्रा ने कहा कि आप पार्टी मेरी है। मुझे पार्टी से कोई बाहर नहीं निकाल सकता। उधर, कपिल मिश्रा के आरोपों पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने प्रेस से कहा कि कपिल मिश्रा के आरोप मनगढ़त हैं। इस बारे में कहने लायक कुछ नहीं है। कुछ दिनों से दिल्ली में पानी की किल्लत को देखते हुए विधायकों, कार्यकर्ताओं व जनता की शिकायतें आ रही थी। इस वजह से केबिनेट में फेरबदल के चलते कपिल मिश्रा से इस्तीफा लिया है। मिश्रा के सभी आरोप बेबुनियाद है।

LEAVE A REPLY