नई दिल्ली। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और रुस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन के बीच रविवार को टेलीफोन पर वार्ता हुई। टेलीफोन वार्ता में आतंकी संगठनों और आतंकवाद के खिलाफ संयुक्त रुप से लडऩे और आईएस (इस्लामिक स्टेट)को नेस्तानाबूद करने के लिए दोनों में सहमति बनी। डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद दोनों नेताओं ने पहली बार वार्ता की है। इस वार्ता में सीरिया में आईएस के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों के बारे में अपना-अपना पक्ष रखने पर सहमति बनी है। आईएस और दूसरे आतंकी संगठनों के खात्मे के लिए मिलकर अभियान चलाने की प्रतिबद्धता दिखाई। साथ ही दोनों देशों के बीच आर्थिक संंबंध बहाल और शांति कायम करने संबंधी पहलों पर सहमति बनी है। गौरतलब है कि अमरीका और रुस के बीच कई मसलों पर काफी गहरे विवाद है। जिसके चलते दोनों देशों में तनाव की स्थिति रहती है और एक-दूसरे के खिलाफ अभियान भी चलाते रहते हैं। अमरीका राष्ट्रपति चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रम्प ने चुनावी अभियान में साफ कह दिया था कि अगर वे जीते तो रुस के सहयोग बढ़ाएंगे।

LEAVE A REPLY